Vietnam में खुदाई करते वक़्त मिला पौराणिक शिवलिंग ASI को Foreign Minister ने दी बधाई

93

ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के द्वारा चलायी जा रही संरक्षण परियोजना में एक शिवलिंग मिला है जो नौंवीं शताब्दी का बताया जा रहा है | इसकी जानकारी एस. जयशंकर (विदेश मंत्री, भारत) द्वारा ट्विटर के ज़रिये दी गयी | खुदाई के दौरान मिला यह शिवलिंग बलुआ पत्थर से बना हुआ है और पूरी तरह से सुरक्षित है | मी-सान मंदिर जो वियतनाम में है वहां खुदाई करते वक़्त ASI को यह प्राप्त हुआ |

ASI को यह एतिहासिक शिवलिंग की प्राप्ति पर विदेश मंत्री द्वारा उनका महिमामंडन किया गया और उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि “नौंवीं सदी का शिवलिंग ASI को प्राप्त हुआ है और यह बलुआ पत्थर का बना हुआ है | वियतनाम के माई सन मंदिर में संरक्षण परियोजना का कार्य चल रहा है जहाँ खुदाई करते वक़्त यह मिला और इसके लिए पूरी टीम एवं विभाग बधाई के पात्र हैं” |

इसके अलावा उन्होंने इससे जुडी तस्वीरें भी पोस्ट की एवं अपनी यात्रा जो 2011 में हुई थी उस विषय में भी बताया | शिवलिंग एकदम सुरक्षित है एवं ऐसा बताया जा रहा है कि यह हिन्दू मंदिरों का अंग रहा होगा और इसको चंपा साम्राज्य ने बनवाया होगा | ऐसा भी बताया गया है कि यह चौथी शताब्दी और 13वीं शताब्दी के मध्य यह माई सन मंदिर के परिसर में स्थापित हुआ होगा |

बता दें कि माई सन मंदिर को UNESCO ने विश्व की धरोहर का दर्जा दिया है और यह मंदिर कई हिन्दू मंदिरों का समूह है | इस मंदिर को चाम जाती की उम्दा तकनीक और सभ्यता का प्रतीक भी माना जाता है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
  • TAGS
  • ASI
  • India
  • Shivling
  • Vietnam
  • ए एस आई
  • भारत
  • वियतनाम
  • शिवलिंग
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleमौसम बिगड़ने से स्थगित हुई SpaceX Rocket की लॉन्चिंग, दोबारा किया जायेगा लॉन्च
Next articleAMU के Students ने किया विवादित पोस्ट कहा हम Pakistan के हैं और Kashmir भी