J&K | ख़बरों के अनुसार यहाँ काफी देर से मुठभेड़ चल रही थी और भारी सुरक्षा बल यहाँ तैनात था | सूचना मिली थी रियाज़ नायकू (हिजबुल कमांडर) यहाँ छुपा हुआ है और सेना ने उसे पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी | कुछ अन्तराल बाद खबर आई कि यह मोस्ट वांटेड एनकाउंटर में मारा गया है |
आखिर है कौन रियाज़ नायकू ?
रियाज़ नायकू J&K के अंतर्गत आने वाले पुलवामा जिले के गाँव बेगपोरा का निवासी था और हिजबुल में उसे प्रमुख कमांडर होने का दर्जा हासिल था | यह गाँव उसका पैतृक निवास है और वह यहाँ आया हुआ था | जैसे ही इसकी खबर सेना को लगी तो उसको पकड़ने के लिए सेना ने घेराबंदी कर पूरे इलाके को सील कर दिया |
ज्ञात हो कि 2016 में 8 जुलाई को कोकरनाग क्षेत्र जो अनंतनाग जिले का हिस्सा है वहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ करते हुए बुरहान (कमांडर) एवं पोस्टर बॉय मारे गए थे | इसके बाद हिजबुल ने रियाज़ नायकू को कमांडर बनाते हुए मुजाहिदीन की बागडोर सौंपी थी | रियाज़ के ऊपर 12 लाख का इनाम भी रखा गया था | परंतु रियाज़ शुरुआत से आतंकी नहीं था वह आतंकी बनने से पहले एक स्थानीय स्कूल में गणित का शिक्षक था | इसके अलावा उसे पेंटिंग का भी काफी शौक था और इलाके में उसे गुलाब की चित्रकारी के लिए भी पहचाना जा चुका है | परंतु 33 वर्ष की आयु में उसने बन्दूक उठाने का फैसला कर लिया |
सेना ने इस कार्यवाही को मंगलवार की शाम को शुरू किया था और रियाज़ को तलाशने की प्रक्रिया भी बड़े पैमाने पर चलायी जा रही थी क्योंकि सेना को गुप्त सूत्रों से पता चला था कि नायकू अपने पैतृक गाँव आ सकता है | इसके अलावा एक और खबर प्राप्त हुई है जिसमे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी के एनकाउंटर की पुष्टि हुई है | परंतु इस मिशन में सुरक्षा बल के साथ पुलिस का भी योगदान है |
इन्टरनेट और मोबाइल सेवाएँ बंद-
बुधवार को घाटी में इन्टरनेट और मोबाइल सेवाएँ निरस्त कर दी गयी हैं और अधिकारीयों के अनुसार इसे एहतियातन तौर पर बंद कर दिया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे | पुलिस द्वारा भी सूचना मिली कि इस फैलसे को बेगपोरा इलाके में हो रही मुठभेड़ के चलते लागू किया गया है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |