Vizag- LG Polymers से ज़हरीली गैस रिसाव, 1 बच्चा एवं 2 अन्य मृत

108

LG पॉलीमर विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में स्थित है और यहाँ ज़हरीली गैस का रिसाव होने लागा है | इस लीकेज से एक बच्चा एवं दो अन्य लोगों की मृत्यु हो चुकी है | इसके अलावा इस गैस रिसाव की चपेट में आये अन्य लोग गंभीर स्थिति में हैं | सूत्रों के मुताबिक यहाँ RR वेंकटपुरम नामक गाँव है जहाँ गुरुवार 7 मई की सुबह- सुबह गैस का रिसाव प्रारंभ हो गया जिसके कारण पूरे गाँव में हडकंप मच गया और लोगों के बीच डर का माहौल है | प्रशासन और भारतीय नौसेना ने स्थिति को काबू में करने के लिए इस गाँव को एवं इससे लगे हुए 5 अन्य गाँवों को पूर्ण रूप से खाली करा दिया है |

DMHO (डिस्ट्रिक्ट मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर) ने बयान दिया है कि जिस गैस का रिसाव कंपनी से हुआ है वह ज़हरीली है एवं इसकी चपेट में एक बच्चा एवं दो अन्य व्यक्तियों के आने से उनकी मौत हो गयी है | इसके साथ- साथ वहां कई लोग और हैं जिनकी आँखे जलने लगी एवं सांस में भी दिक्कत आने लगी है और इसे देखते हुए उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | मौके की गंभीरता को समझते हुए एम्बुलेंस, पुलिस और अग्नि शामक दल भी उक्त स्थल पर समय से तैनात हो गए |

ऐसा पता चला है कि जिस गैस का रिसाव LG पॉलीमर से हुआ है वह 3 KM तक फ़ैल चुकी है और यह आस पास के गाँवों में भी फ़ैल सकती है | हालाँकि रिसाव की असली वजह अभी ज्ञात नहीं है पर वी विनय चंद (जिलाधिकारी, विशाखापट्टनम) वारदात स्थल पर पहुँच कर लोगों से बात कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन का सहारा लेते हुए उन लोगों को राहत दी जा रही है जिन्हें सांस की परेशानी हो रही है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते