Chennai की Jain Bakers का विज्ञापन हुआ था Photoshop आरोपी पर मामला दर्ज

564

कुछ दिनों पहले जैन बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी से जुड़ा एक मामला काफी चर्चा में था | सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ एवं प्रशांत (मालिक) को गिरफ्तार भी होना पड़ा | जैन बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी चेन्नई के टी नगर में स्थित है इसपर धर्म के प्रति भेदभाव का मामला दर्ज हुआ और अब इससे जुड़ी कुछ नयी बातें सामने आई हैं |

हाल ही में प्राप्त सूचना के अनुसार जिस तस्वीर को लेकर इतना हंगामा हुआ है वास्तविकता में उसके साथ छेड़छाड़ की गयी थी | इसको शेयर करने वाला व्यक्ति रिजवान निजामी है जिसने बेकरी की इमेज को गिराने के लिए यह काम किया | जैसे ही इस बात का पता चला उसी वक़्त रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया |

इसकी जानकारी को चांदनी शाह (वकील) ने ट्विटर पर साझा किया है और लिखा है कि असली विज्ञापन की पिक्चर में विवाद उत्पन्न करने वाला कंटेंट था ही नहीं | परंतु रिजवान ने ऐसा किया जिसके लिए उसके ऊपर FIR हो चुकी है | उन्होंने ट्वीट करते हुए यह भी बताया कि बेकरी के कर्मियों के अनुसार कुछ ग्राहक उनसे सवाल करते हैं कि कहीं आपके यहाँ खाना दूसरे समुदाय के द्वारा तो नहीं बनाया जाता ? इसलिए रिजवान ने फोटोशॉप करके बेकरी को बदनाम किया |

कोरोना काल में ऐसा बहुत कुछ देखने मिला जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खान पान की चीज़ों पर थूका एवं चाटा और उसके बाद लोगों को बेच दिया | इसके कारण ही लोगों में भय बैठ गया और वह इस चीज़ की पड़ताल करने के बाद ही सामन लेते हैं |

ऐसी घटनाएँ कुछ समय पहले भी सामने आयीं जहाँ लोगों को समझाने के चक्कर में दुकानदारों के ऊपर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी | जैन बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी का मामला तो ताज़ा है और इसके मालिक प्रशांत के खिलाफ धार्मिक भावना के हनन के अलावा और भी कई मुक़दमे दर्ज किये गए |

झारखंड में भी ऐसा एक बहुचार्चित मामला उठा था जहाँ फल के ठेले पर विश्व हिन्दू परिषद् के सहयोग से अनुमोदित लिखा था और इसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की गई थी | पुलिस का तर्क था कि हिन्दू लिखने से समाज में संतुलन बिगड़ सकता है और ऐसा ही नालंदा (बिहार) में हुआ जहाँ सब्जी वाले ने भगवा झंडा ठेले पर लगाया था | उसके साथ दूसरे समुदाय के गुंडों ने मारपीट भी की थी और फिर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही भी की |

पर सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अक्सर होटलों पर मुस्लिम का बोर्ड होता है या धर्म का चिन्ह होता है | मांस की दुकानों में भी हलाल लिख दिया जाता है पर इनपर कार्यवाही होती नहीं देखी गयी | पर हिन्दू लिखने से एवं झंडा लगाने से धर्म आहत हो जाता है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते