आपने अभिनेता अजय देवगन को कारों पर एवं बाइक्स पर खड़े होकर स्टंट्स करते देखा होगा पर मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कुछ अलग ही घटना देखने मिली | जी हाँ, यहाँ नरसिंहगढ़ के चौकी प्रभारी ने भी ऐसा ही कुछ किया है | वैसे तो इस स्टंट पर वाहवाही मिलती है परंतु उन्हें 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लग गया |
रविवार के दिन नरसिंहगढ़ चौकी में पदस्थ मनोज यादव (सब इंस्पेक्टर) का एक विडियो सोशल मीडिया पर आ गया और ये वायरल भी हो गया | इस विडियो में उन्हें दो चलती हुई कारों पर खड़ा देखा जा सकता है | जैसे ही इस मामले की भनक हेमत चौहान (SP) को लगी तो उन्होंने तुरंत ही मुकेश अबिधा (सिटी SP) को जांच करने के लिए कह दिया |
मुकेश अबिधा ने भी जांच शुरू की तो पता चला कि विडियो को काफी पहले बनाया गया था और उस समय मनोज यादव की पोस्टिंग इंदौर में थी | वहां उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर इस विडियो को बनाया था और उस समय उनका ट्रेनिंग पीरियड चल रहा था | परंतु फिर भी इसे लापरवाही माना गया है क्योंकि यह एक पुलिस कर्मी द्वारा किया गया है और इसके लिए उनपर जुरमाना भी लगाया गया है | अबिधा ने कहा पुराना होने से कुछ नहीं होता फर्क इस बात से पड़ता है कि यह एक पुलिस के अधिकारी द्वारा किया गया है और इससे अनुशासनहीनता झलकती है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |