Damoh Police Sub Inspector का स्टंट विडियो हुआ वायरल लगा जुरमाना

337

आपने अभिनेता अजय देवगन को कारों पर एवं बाइक्स पर खड़े होकर स्टंट्स करते देखा होगा पर मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कुछ अलग ही घटना देखने मिली | जी हाँ, यहाँ नरसिंहगढ़ के चौकी प्रभारी ने भी ऐसा ही कुछ किया है | वैसे तो इस स्टंट पर वाहवाही मिलती है परंतु उन्हें 5 हज़ार रुपये का जुर्माना लग गया |

रविवार के दिन नरसिंहगढ़ चौकी में पदस्थ मनोज यादव (सब इंस्पेक्टर) का एक विडियो सोशल मीडिया पर आ गया और ये वायरल भी हो गया | इस विडियो में उन्हें दो चलती हुई कारों पर खड़ा देखा जा सकता है | जैसे ही इस मामले की भनक हेमत चौहान (SP) को लगी तो उन्होंने तुरंत ही मुकेश अबिधा (सिटी SP) को जांच करने के लिए कह दिया |

मुकेश अबिधा ने भी जांच शुरू की तो पता चला कि विडियो को काफी पहले बनाया गया था और उस समय मनोज यादव की पोस्टिंग इंदौर में थी | वहां उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर इस विडियो को बनाया था और उस समय उनका ट्रेनिंग पीरियड चल रहा था | परंतु फिर भी इसे लापरवाही माना गया है क्योंकि यह एक पुलिस कर्मी द्वारा किया गया है और इसके लिए उनपर जुरमाना भी लगाया गया है | अबिधा ने कहा पुराना होने से कुछ नहीं होता फर्क इस बात से पड़ता है कि यह एक पुलिस के अधिकारी द्वारा किया गया है और इससे अनुशासनहीनता झलकती है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते