- मई. 20 (सोमवार) को रात में करीब दस बजे FB (फेसबुक) पर एक पोस्ट आई जो काफी चौंकाने वाली एवं मन को विचिलित करने वाली थी | “Vrindavan Homeless Cows seva & Care” नामक एक FB पेज पर एक साधू की तस्वीर के साथ पोस्ट लिखा गया और इस साधू का नाम तमल कृष्ण दास है |
पोस्ट में बताया गया कि साधू पर जानलेवा हमला किया गया है | इमलीताला मंदिर जो वृंदावन में स्थित है उसमे दो पुजारी हैं जिसमे से एक तमल कृष्ण दास हैं | इस वृद्ध पुजारी के ऊपर गुंडों ने क्रूर हमला किया | इस मामले से जुड़े दो बदमाश बांग्लादेश के बताये जा रहे हैं एवं अन्य लोग बाहर के हैं और सारे आरोपी फरार हो चुके हैं | पुलिस का रुख भी इस मामले में सही नहीं है क्योंकि वह मामले को दबाना चाहती है | इस घटना को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करने के बारे में भी पोस्ट में लिखा गया है |
जो तस्वीरें इस पोस्ट में शेयर हुई हैं उसमे भयानक बर्बरता देखी जा सकती है | एक तस्वीर में साधू के सिर से रक्त स्त्राव देखा जा सकता है और दूसरी में वह अचेत हालत में नीचे बैठे हैं जहाँ कुछ सामान भी रखा हुआ है | उनकी चोट और रक्त को देखकर किसी का भी मन विचिलित हो सकता है एवं अन्य फोटोज में भी क्रूरता साफ़ नज़र आती है | FB के बाद अब ट्विटर पर भी यह तस्वीरें शेयर हो रही हैं | लोगों ने इसकी घटना की निंदा की है एवं इसे करीब ढाई हज़ार बार शेयर भी किया गया है | तस्वीर देखकर लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि यह साधू भला किसी का क्या बिगाड़ रहा था जो इसके साथ ऐसा भयावह व्यवहार किया गया ? जिन्होंने भी इनके साथ ऐसा किया है वह एकदम निम्न दर्जे के रहे होंगे |
ज्ञात हो कि पालघर में में साधुओं की हत्या हुई थी एवं हरयाणा के मेवात में भी महंत रामदास के ऊपर प्रहार किया गया था | इसके अलावा दो सोते हुए साधुओं को सोते वक़्त एक व्यक्ति ने मौत के घाट उतार दिया था |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |