Vrindawan के साधू पर जानलेवा हमला हुआ Pictures देखकर मन हो जाएगा विचिलित

241
  1. मई. 20 (सोमवार) को रात में करीब दस बजे FB (फेसबुक) पर एक पोस्ट आई जो काफी चौंकाने वाली एवं मन को विचिलित करने वाली थी | “Vrindavan Homeless Cows seva & Care” नामक एक FB पेज पर एक साधू की तस्वीर के साथ पोस्ट लिखा गया और इस साधू का नाम तमल कृष्ण दास है |

पोस्ट में बताया गया कि साधू पर जानलेवा हमला किया गया है | इमलीताला मंदिर जो वृंदावन में स्थित है उसमे दो पुजारी हैं जिसमे से एक तमल कृष्ण दास हैं | इस वृद्ध पुजारी के ऊपर गुंडों ने क्रूर हमला किया | इस मामले से जुड़े दो बदमाश बांग्लादेश के बताये जा रहे हैं एवं अन्य लोग बाहर के हैं और सारे आरोपी फरार हो चुके हैं | पुलिस का रुख भी इस मामले में सही नहीं है क्योंकि वह मामले को दबाना चाहती है | इस घटना को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करने के बारे में भी पोस्ट में लिखा गया है |

जो तस्वीरें इस पोस्ट में शेयर हुई हैं उसमे भयानक बर्बरता देखी जा सकती है | एक तस्वीर में साधू के सिर से रक्त स्त्राव देखा जा सकता है और दूसरी में वह अचेत हालत में नीचे बैठे हैं जहाँ कुछ सामान भी रखा हुआ है | उनकी चोट और रक्त को देखकर किसी का भी मन विचिलित हो सकता है एवं अन्य फोटोज में भी क्रूरता साफ़ नज़र आती है | FB के बाद अब ट्विटर पर भी यह तस्वीरें शेयर हो रही हैं | लोगों ने इसकी घटना की निंदा की है एवं इसे करीब ढाई हज़ार बार शेयर भी किया गया है | तस्वीर देखकर लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि यह साधू भला किसी का क्या बिगाड़ रहा था जो इसके साथ ऐसा भयावह व्यवहार किया गया ? जिन्होंने भी इनके साथ ऐसा किया है वह एकदम निम्न दर्जे के रहे होंगे |

ज्ञात हो कि पालघर में में साधुओं की हत्या हुई थी एवं हरयाणा के मेवात में भी महंत रामदास के ऊपर प्रहार किया गया था | इसके अलावा दो सोते हुए साधुओं को सोते वक़्त एक व्यक्ति ने मौत के घाट उतार दिया था |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते