गुजरात (Gujarat) – भारतीय तटरक्षक बल ने 28 चरस के पैकेट्स जखाउ तट के पास से ज़ब्त किए है। ऑपरेशन ” Brown Salt ” के तहत भुज के समुद्री इलाके से एक महीने में इतने पैकेट्स ज़ब्त किए। दरअसल यह सिलसिला पिछले महीने आठ दिन तक चला था, जब गुजरात में कच्छ से चरस के पैकेट्स मिले थे।
पुलिस ने किए 42 लाख का माल ज़ब्त!
इसकी कीमत आज के समय में बाजार में तक़रीबन 42 लाख है, और इन पैकेट्स का वजन एक किलो है। यूँ तो अभी यह पैकेट मरीन पुलिस को दे दिए गए है, आगे की कारवाई करने के लिए। पेट्रोलिंग के दौरान यह ICG और अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने इसे ज़ब्त किया।
#BIGNEWS: 28 ‘charas’ packets of 1 kg each amounting to Rs 42 lakh seized near Jakhau coast by Coast Guard patrol team. Packets have been handed over to Marine Police for legal formalities: Indian Coast Guard #Gujarat pic.twitter.com/v2UDlVs3by
— NEWS9 (@NEWS9TWEETS) July 21, 2020
ऑपरेशन ‘ब्राउन सॉल्ट’!
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक महीने पहले जब कच्छ से चरस मिला था तब इसकी चर्चा तक़रीबन आठ दिन तक चली थी। उसी मामले के बाद से कस्टम विभान ने ऑपरेशन ‘ब्राउन सॉल्ट’ शुरू किया गया था। इसी के कारण अब तक एक हज़ार से ज़्यादा चरस के पैकेट्स भुज में ज़ब्त किए गए है। ऑपरेशन में सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि बीएसएफ़, स्टेट IB, और नौसेना की टीमें भी इसमें अपना योगदान दे रही है। इसी के तहत बुधवार को भी 8 पैकेट ज़ब्त किए गए।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |