कोरोना के समय में हर तरफ बस परेशानियाँ ही देखी जा रही हैं और इसकी वैक्सीन बनाने का कई देशों में हर संभव प्रयास किया जा रहा है | इस दौरान भारत से काफी देशों की उम्मीद है कि यहाँ कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार हो पायेगी | इमैनुएल लेनैन (फ्रांस राजदूत)ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक काफी महत्वपूर्ण बयान जारी किया है | इस बयान में उनके द्वारा कहा गया कि वैक्सीन के तैयार होने के बाद भारत इसका उत्पादन काफी अच्छे पैमाने कर पायेगा और यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण साबित होगी |
कोरोना ने दुनिया में काफी तबाही मचाई है और करीब 5 मिलियन से अधिक लोग इसका शिकार हुए हैं और पूरी दुनिया में अगर इससे मौत आंकड़ा देखा जाए तो यह करीब 3.5 लाख से भी ज्यादा होगा | फ़्रांस के राजूत के अनुसार हर देश में इसकी वैक्सीन को बनाने का कार्य तेज़ी से करना चाहिए और ऐसे में सफलता का पथ आसान हो जायेगा | इसके उपरांत जब वैक्सीन तैयार होगा तो इसके निर्माता के तौर पर भारत एक एहम भूमिका निभाएगा | उन्होंने कहा कि भारत विश्व में जेनेरिक दवाओं और टीकों का बड़ा निर्माता है और यहाँ कई संस्थाएं सक्रिय है जो इस कोशिश में हैं कि कोरोना के लिए वैक्सीन जल्द प्राप्त हो जाए |
ऐसे संकेत मिल रहे हैं की भारत और फ्रांस साथ मिलकर काम करने की ओर अग्रसर हैं और कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए दोनों देश एकजुट हो सकते हैं | बता दें कि पहले ही भारत ने इसके बचाव के लिए करीब 133 देशों में टेबलेट्स पहुंचाई हैं |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |