भारतीय जुगाड़ से Pune की Chemistry Teacher ने बनाया Tripod और दी Online क्लास

340

कोरोना के कारण सबसे ज्यादा बच्चों को नुकसान हुआ है क्योंकि स्कूल बंद है और पढ़ाई भी पिछड़ गयी है | ऑनलाइन क्लास चालू हुई हैं पर फिर भी काफी बच्चे इससे वंचित है | दूसरी और टीचर्स को भी परेशानी हो रही हैं क्योंकि इन्टरनेट की स्पीड भी कम है और काफी सारे गैजेट्स इस्तेमाल होते हैं इसमें जो सबके पास उपलब्ध नहीं होते | परंतु फिर भी टीचर्स द्वारा कुछ न कुछ रास्ते निकाले जा रहे हैं | इस कड़ी में एक टीचर का विडियो काफी वायरल हो रहा है और उनके जज्बे की काफी सराहना की जा रही है |

मौमिता बी जो पुणे की एक केमिस्ट्री की अध्यापिका हैं उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाने के लिए ऐसा देसी जुगाड़ बनाया कि सोशल मीडिया पर हर तरफ इसके चर्चे होने लगे | ऐसा भी नहीं कि इन्होने कुछ अलग किया है इनके द्वारा बस घर की चीज़ों से ही ट्राइपॉड तैयार कर दिया गया |

उनके द्वारा एक सप्ताह पूर्व एक विडियो भी शेयर किया गया था और विडियो में ही उन्होंने लिखा था कि ट्राइपॉड ना होने के कारण मेरे द्वारा इसे देसी जुगाड़ से बना लिया गया और अब मैं ऑनलाइन क्लास दे रही हूँ |

कैसे किया तैयार ?

मौमिता बी ने हैंगर का उपयोग किया जिसके ऊपर कपड़ों को टांगा जाता है और फिर कपडे की चिंदियों के सहारे इसे हैंगर से बांधा और फिर इस को कुर्सी से बाँधा | इस विकल्प को तैयार करने के बाद उन्होंने इसके माध्यम से क्लास भी ली और यह प्रयोग सफल हो गया |

वन सेवा की अधिकारी द्वारा भी हुई तारीफ-

सुधा रमन (अधिकारी, भारतीय वन सेवा) द्वारा इस विडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया | उन्होंने ट्वीट में लिखा इस फोटो को देखकर सकारात्मकता एवं उम्मीद से भर गयी हूँ और यहाँ आप सब इस केमिस्ट्री अध्यापिका का जज्बा देखिये | कई और कमेंट्स ट्विटर पर मिले जहाँ टीचर की खूब तारीफ हुई |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते