असम (नूनमाटी), यहाँ से एक दिल देहला देने वाली खबर सामने आई है यहाँ मुस्लमान के द्वारा एक हिन्दू व्यक्ति को मार दिया गया | पहले उस व्यक्ति को चाक़ू मारा गया और जब वह ज़मीन पर गिर गया उसके बाद उसका गला रेता गया जैसे किसी जानवर का काटा जाता है | मृतक की पहचान रितुपर्णा पेगु के रूप में हुई है और जिस इंसान ने उसे मारा है मृतक पहले उसकी दुकान में काम कर चुका है | परंतु उसने बाद में नौकरी त्याग दी थी और इसकी भड़ास उस निर्दोष व्यक्ति के ऊपर इतनी बेरहमी से निकाली गयी है |
एक व्यक्ति ने बताया मामला-
नूनमाटी क्षेत्र के ही एक रहवासी ने पूरा मामला उजागर करते हुए बताया कि रितुपर्णा पेगु (26 वर्ष) कॉमर्स मार्किट में था और बारिश हो रही थी | उसके साथ उसकी पत्नी एवं छोटा बच्चा भी था जिसके चलते उसने अरमान से कुछ देर दुकान में जगह देने की गुज़ारिश की | परंतु अरमान और उसके पारिवारिक लोग रितुपर्णा के साथ गाली गुफ्तार करने लगे और धक्का देते हुए उसको दुकान के अन्दर ले जाया गया | अन्दर जाते ही अरमान के बेटे द्वारा मारपीट की गयी |
फिर पूरा परिवार उसे मारने लगा और धक्का देकर उसके दुकान के बाहर किया गया जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और इतने में अरमान अली के बेटे द्वारा उसकी पीठ पर चाकू मार दिया गया | परंतु इससे उसे संतुष्टि नहीं मिली वह उसके पास गया और जैसे जानवर को हलाल किया जाता वैसे ही उसका गला काट दिया |
पुलिस नहीं आई-
नूनमाटी के रहवासी व्यक्ति द्वारा यह भी बताया गया कि वहां के काफी सारे लोग पुलिस को कॉल कर रहे थे पर पुलिस नहीं आई | पुलिस कुछ दूर थी फिर भी वह घटनास्थल तक नहीं पहुंची क्योंकि पुलिस इस इलाके में अपनी सहूलियत से काम करती है | रितुपर्णा की तड़पकर मौत भी हो गयी और सब तितर बितर हो गए उसके बाद पुलिस मुंह दिखाई की रस्म करने पहुंची | वहां के लोगो ने भी यही कहा कि यहाँ पुलिस की कार्य शैली काफी विवादित है क्योंकि यहाँ सिर्फ अपराधिक मामलों को दबाने का प्रयास किया जाता है |
लोगों ने किया प्रदर्शन-
रितुपर्णा की मृत्यु उपरांत थाने का घेराव किया गया और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के बाद सख्त सजा देने के लिए प्रदर्शन किया गया | वहां के हिन्दुओं में डर एवं गुस्सा दोनों दिख रहा है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |