Whatsapp में मिलेगा एक और नया फीचर एक साथ हो सकेंगे 4 Device Connect

215

व्हाट्सएप जिसपर अब FB (फेसबुक) का स्वामित्व है उसमे जल्द ही एक नया फीचर ऐड हो सकता है | यह मल्टी डिवाइस होगा और यूजर इस फीचर की मदद से एक अकाउंट को अलग अलग चार डिवाइस में कनेक्ट कर पाएंगे |

 

काफी वक़्त से कार्यरत है डिज़ाइनर टीम-

डिज़ाइनर टीम (व्हाट्सएप) काफी वक़्त से इस कार्य पर लगी हुई है और वर्तमान में इस नए फीचर के ऊपर बीटा टेस्टिंग की जा रही है | ज्ञात हो कि कुछ समय से लगातार मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की ख़बरें आ रही हैं और अब इस जानकारी को बीटा वर्जन का स्क्रीनशॉट लेते हुए साझा किया गया है |

WABetaInfo ने किया ट्वीट-

WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा “यह सच है कि एक व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग अलग डिवाइसेज पर चलाया जा सकेगा” | परंतु अभी यह फीचर डेवलप हो रहा है पर जब यह बन जाएगा तो यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद होगा | जिस स्क्रीनशॉट को शेयर किया गया है उसमे डिवाइस डाटा की सिंकिंग के लिए वाई फाई का इस्तेमाल दिखाया है |

 

बता दें कि वर्तमान में एक अकाउंट सिर्फ एक डिवाइस पर चलता है | अगर इसे किसी अन्य डिवाइस में चलाया जाए तो पिछली डिवाइस से यह ऑटोमेटिकली साइन आउट हो जायेगा | परंतु व्हाट्सएप वेब एक जरिया है जिसके ज़रियें कंप्यूटर, टेबलेट और लैपटॉप पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है |

 

WABetaInfo ने जिस स्क्रीन शॉट को शेयर किया है उसने साफ़ साफ़ कहा गया है कि अभी इस फीचर के ऊपर कार्य चल रहा है | हालाँकि, स्टेबल वर्जन में इस फीचर को छोटे मोटे बदलाव करके ऐड कर सकते हैं | ज्ञात हो कि अप्रैल में इस फीचर का पदार्पण किया गया था और इसमें QR कोड स्कैनिंग के ज़रिये प्रोफाइल क्रिएशन की सूचना प्रदान की गयी थी | फ़िलहाल पूर्णतः रोल आउट होने में कुछ वक़्त शेष है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते