J&K के पुंछ में Pakistan ने फिर तोड़ा सीजफायर नियम इसमें एक सैनिक शहीद दो घायल

86

जम्मू कश्मीर, यहाँ LOC पर पाकिस्तान द्वारा फिर एक बार नापाक हरकत की गयी है | बीती रात उसके द्वारा सीजफायर का नियम तोड़ा गया जिसमे एक सैनिक शहीद हुआ व दो अन्य घायल हो गए |

SSP ने की पुष्टि-

रमेश कुमार अनगरल (SSP, पुंछ) द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गयी और उन्होंने बताया कि लुंगबुई अबोनमली (29 वर्ष) की मृत्यु हुई है एवं दो सिपाही घायल हैं | उनके द्वारा यह भी बताया गया कि घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करवाया गया है और उधमपुर स्थित कमांड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहाँ उनका उपचार हो रहा है |

इसके पूर्व मिला था सही जवाब-

हाल ही में जब पाकिस्तान द्वारा ऐसा किया गया था तब भारतीय सेना ने उसे मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के राजौरी सेक्टर में उसकी चौकियां तबाह कर दीं गयी थीं | इतना सही जवाब मिलने के बाद भी इस वर्ष 6 महीने के भीतर वह करीबन दो हज़ार से अधिक बार सीजफायर का नियम तोड़ चुका है | बताया जा रहा है कि 2018 में इतना उल्लंघन नहीं हुआ था पर जब से अनुच्छेद 370 को घाटी से हटाया गया तब से ही पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है |

 

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते