बिटकॉइन को पहले एक अलग नजरिये से देखा जाता था लेकिन कुछ समय बाद जब उसका मूल्य बढ़ा तो इसे कई जगह पर एक अलग ही दर्जा प्राप्त हुआ | आज के समय में बिटकॉइन को प्राप्त करने के लिए लोग अथक प्रयास कर रहे हैं | भारत में भी इसपर प्रतिबन्ध था पर हाल ही में इसकी उपियोगिता को देखते हुए इस प्रतिबन्ध को हटा लिया गया है |
तो आइये जानते हैं इसके भविष्य के बारे में :
क्रेडिट कार्ड का चलन हो जाएगा कम-
यह वर्चुअल मुद्रा है और समय के साथ इसमें वृद्धि होती है जिसके कारण भविष्य में क्रेडिट कार्ड का चलन कम हो जाएगा | इसके अलावा कार्ड्स के माध्यम से धोखाधड़ी और इनके रख रखाव से भी मुक्ति मिल सकेगी | बिटकॉइन एक सरल एवं सुरक्षित प्रणाली साबित होगी |
निवेश के रूप में इस्तेमाल-
आजकल निवेश के लिए लोग म्युचुअल फंड्स, शेयर्स एवं दूसरे माध्यमों की सहायता लेते हैं | परंतु वर्तमान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग बिटकॉइन में निवेश करने लगे हैं | अप्रैल की शुरुआत में इसका प्राइस 6804 डॉलर्स था जिसमे बढ़त देखी गई है | इससे ये साफ हैं की भविष्य में वह निवेश का एक विकल्प बनके उभरेगा |
मुद्रास्फीति कि सम्भावना नही होगी-
आज के दिनांक तक बिटकॉइनस की कुल संख्या 21 मिलियंस हैं | नये Bitcoins की जरुरत फ़िलहाल नही है | अगर भविष्य में ऐसी स्थिति आती है तो उस दौरान 80 प्रतिशत Bitcoins का खनन किया जायेगा और उन्हें दोबारा चलन में लाया जाएगा | सीमित आपूर्ति होने के कारण इसमें मुद्रास्फीति कि सम्भावना नही होगी |
सामान्य मुद्रा बनने की और अग्रसर है-
अमरीका, चीन और ब्रिटेन जैसे विकिसित देशों ने इसे काफी पहले ही अपना लिया था | भारत, ब्राज़ील एवं अन्य उभरते हुए बाज़ार भी इसे अपनाने लगे हैं और इसको देखते हुए कहा गया है कि बिटकॉइन सामान्य मुद्रा बनने की और अग्रसर है |
निष्कर्ष-
उपरोक्त बताये गए बिन्दुओं के अलावा कुछ और भी लाभ है जिनसे ऐसा कहा जा रहा कि बिटकॉइन एक सशक्त मुद्रा के रूप में उभरेगा | हालाँकि, इसे और सरल बनाने कि प्रक्रिया अभी जारी है |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |