Bitcoin के लाभ और सरलता बना सकते हैं इस Future Money

141

बिटकॉइन को पहले एक अलग नजरिये से देखा जाता था लेकिन कुछ समय बाद जब उसका मूल्य बढ़ा तो इसे कई जगह पर एक अलग ही दर्जा प्राप्त हुआ | आज के समय में बिटकॉइन को प्राप्त करने के लिए लोग अथक प्रयास कर रहे हैं | भारत में भी इसपर प्रतिबन्ध था पर हाल ही में इसकी उपियोगिता को देखते हुए इस प्रतिबन्ध को हटा लिया गया है |

तो आइये जानते हैं इसके भविष्य के बारे में :

क्रेडिट कार्ड का चलन हो जाएगा कम-

यह वर्चुअल मुद्रा है और समय के साथ इसमें वृद्धि होती है जिसके कारण भविष्य में क्रेडिट कार्ड का चलन कम हो जाएगा | इसके अलावा कार्ड्स के माध्यम से धोखाधड़ी और इनके रख रखाव से भी मुक्ति मिल सकेगी | बिटकॉइन एक सरल एवं सुरक्षित प्रणाली साबित होगी |

निवेश के रूप में इस्तेमाल-

आजकल निवेश के लिए लोग म्युचुअल फंड्स, शेयर्स एवं दूसरे माध्यमों की सहायता लेते हैं | परंतु वर्तमान को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग बिटकॉइन में निवेश करने लगे हैं |   अप्रैल की शुरुआत में इसका प्राइस 6804 डॉलर्स था जिसमे बढ़त देखी गई है | इससे ये साफ हैं की भविष्य में वह निवेश का एक विकल्प बनके उभरेगा |

मुद्रास्फीति कि सम्भावना नही होगी-

आज के दिनांक तक बिटकॉइनस की कुल संख्या 21 मिलियंस हैं | नये Bitcoins की जरुरत फ़िलहाल नही है | अगर भविष्य में ऐसी स्थिति आती है तो उस दौरान 80 प्रतिशत Bitcoins का खनन किया जायेगा और उन्हें दोबारा चलन में लाया जाएगा | सीमित आपूर्ति होने के कारण इसमें मुद्रास्फीति कि सम्भावना नही होगी |

सामान्य मुद्रा बनने की और अग्रसर है-

अमरीका, चीन और ब्रिटेन जैसे विकिसित देशों ने इसे काफी पहले ही अपना लिया था | भारत, ब्राज़ील एवं अन्य उभरते हुए बाज़ार भी इसे अपनाने लगे हैं और इसको देखते हुए कहा गया है कि बिटकॉइन सामान्य मुद्रा बनने की और अग्रसर है |

निष्कर्ष-

उपरोक्त बताये गए बिन्दुओं के अलावा कुछ और भी लाभ है जिनसे ऐसा कहा जा रहा कि बिटकॉइन एक सशक्त मुद्रा के रूप में उभरेगा | हालाँकि, इसे और सरल बनाने कि प्रक्रिया अभी जारी है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते