Boys Locker Room- जिस लड़की ने किया पर्दाफाश अब उसपर ही आई मुसीबत

63
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

दिल्ली, यहाँ पर एक लड़की द्वारा बॉयज लॉकर रूम का भांडा फोड़ा गया था और उसके बारे में काफी सारे खुलासे सबूतों के साथ किये थे पर अब इस लड़की को धमकियाँ मिलने लगी हैं | लड़की द्वारा पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया है और पुलिस द्वारा FIR को लिख लिया गया है |

शिकायत बनी है आधार-

साइबर सेल (दिल्ली पुलिस) के द्वारा जिस शिकायत को लड़की ने दर्ज कराया था उसको आधार बनाया गया और इसके उपरांत ही FIR लिखी गयी है | इस लड़की ने मई में “Boys Locker Room” नामक एक ग्रुप के बारे में बताया था और सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स पेश किये थे |

नाबालिग को पकड़ा था-

बता दें कि यह ग्रुप इंस्टाग्राम पर चल रहा था और इसका आरोपी एक नाबालिग था | इस 15 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा था पुलिस ने क्योंकि इसके द्वारा काफी अश्लील चैट की जाती थी | इसके अलावा भी करीब 20 और लड़के थे जो इसमें शामिल थे | पुलिस द्वारा लड़के का पता इसके फ़ोन नंबर से लगाया गया था जो सोशल मीडिया पर उपस्थित था |

आत्महत्या का पहलु भी जोड़ा-

मई से प्रथम सप्ताह में DLF कार्लटन एस्टेट (गुरुग्राम) में एक 17 वर्षीया युवक द्वारा 11वें माले से छलांग मारकर आत्महत्या कर ली गयी थी और इसका पहलु भी बॉयज लॉकर रूम से जोड़ा गया परंतु कुछ साफ़ नहीं हुआ | इसके बाद जब लड़की द्वारा सबके सामने सच्चाई को रखा गया तब पता चला कि ग्रुप में गैंगरेप की प्लानिंग होती है एवं काफी अशील सामग्री वितरित होती है और इन सब में उसके स्कूल के लड़के भी थे |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते