नहीं रहे Rishi Kapoor गुरुवार को अस्पताल में ली आखिरी साँस

215

बुधवार को बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान दुनिया से रुखसत हुए थे और लोग काफी अचंभित थे | इनके जाने का गम अभी कम नहीं हुआ था कि आज यानि गुरूवार 30 अप्रैल को बॉलीवुड के असली और सदाबहार रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर का निधन हो गया | ऋषि कपूर जी कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के सबसे सफल फिल्म स्टार थे |

सूत्रों की मानें तो वे लम्बे अरसे से कैंसर से जूझ रहे थे | 2018 USA (न्यूयॉर्क) में इलाज करवाने गए ऋषि कपूर ने साल भर से ज्यादा समय वहां गुज़ारा | उनके साथ नीतू सिंह (पत्नी) भी गयी थीं | ज्ञात हो कि समय समय पर वे अपने इलाज की पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करते थे | परंतु फ़रवरी 2020 से उनका स्वास्थ्य ज़यादा बिगड़ने लगा और इसी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में अक्सर एडमिट किया जाने लगा |

67 वर्षीया ऋषि कपूर को कल रात में सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके चलने उन्हें (HN Reliance Foundation Hospital) ले जाया गया | उसके बाद अमिताभ बच्चन ने सुबह ट्वीट किया कि “वह चला गया, ऋषि कपूर का स्वर्गवास हो गया है और मैं पूरी तरह टूट गया हूँ” |

प्रकाश जावड़ेकर (केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री) ने भी दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा “मैं ऋषि कपूर के निधन से स्तब्ध हूँ क्योंकि वह एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान थे” | उनके परिवार, फैंस और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते