England की Sowe नदी में मिले अजीब Cubes बने पहेली- दिखती है भारतीय सभ्यता की झलक

209

सोवे नदी (कोवेंट्री, मध्य इंग्लैंड) में चाँदी जैसी धातु के कुछ क्यूब निकले हैं | इन 60 क्यूब्स को देखकर वहां के स्थानीय लोग आश्चर्यचकित हैं | एक पारखी व्यक्ति द्वारा जब इनको देखा गया तो उसने बताया कि यह गुडलक बताने के लिए इस्तेमाल किये जाते होंगे और यह किसी हिन्दू प्राथना से जुड़े हुए लगते हैं | परंतु यह कितने पुराने हैं, इस नदी में कैसे आये और इनको विधि पूर्ण करने के बाद वापस क्यूँ नहीं लिया गया इन सबका जवाब अभी किसी के पास नहीं है |

विल रीड अपने छोटे बच्चों के साथ फिशिंग करने सोवे नदी पर गए थे | वहां मैगनेट फिशिंग का काफी चलन है परंतु अथॉरिटीज के अनुसार मैगनेट फिशिंग नहीं करने के निर्देश हैं क्यूंकि इससे घातक हथियार भी ऊपर आ सकते हैं जैसे कि हैण्ड ग्रेनेड | परंतु रीड को यह चीज़ें उथले पानी में मिलीं |

सबसे पुरानी लीड की जो कलाकृति अभी तक मिली है वह अनुमानित 6 हज़ार साल से भी ज्यादा पुरानी है और ऐसी किसी भी वस्तु को परखने के लिए लिए किसी एक्सपर्ट की ज़रूरत होती है | यह इस तथ्य से भी जोड़ा जा रहा है कि शायद जब भारत के लोग इंग्लैंड आये थे कई सौ साल पहले तब इसे डाला गया होगा | इसके अलावा लीड वैसे भी पानी में काफी समय तक रह सकता है |

यह क्यूब्स अभी भी गुत्थी ही बने हुए हैं और रेडिट की तरफ से इसका जवाब आया है कि यह किसी प्राथना में इस्तेमाल होने वाले टोकंस के समान हैं | इसको ग्रीक और रोमन सभ्यता से भी जोड़के देखा जा रहा है | रोमन ज्योतिष शाश्त्र में लीड को शनि गृह से जोड़ा जाता है और यह ग्रेह देव गृह माना जाता है | क्यूब्स में लोगों को कुछ चमत्कारी चौके बने हुए दिखे और इसकी ग्रिड्स पर कुछ चिन्ह हैं जो बिलकुल सुडोकु जैसे हैं | ऐसा अनुमान है कि हिन्दू पूजा में इसको एक यन्त्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता होगा | इनपर राहू से जुड़े हुए संकेत हैं तो ऐसा हो सकता है कि इन्हें राहू की पूजा या राहू के प्रसाद के लिए तैयार किया गया होगा |

परंतु किसी भी पुख्ता जानकारी के ना होने पर यह बताना मुश्किल है कि यह क्यूब्स कितने पुराने हैं | वोल्टामैट्रि एक प्रक्रिया है जिसका उपयोग अभी किया जाने लगा है परंतु इससे भी लीड के बारे में सिर्फ 150 साल तक का अनुमान लगाया जा सकता है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते