COVID19 (कोरोना) एक ऐसी समस्या बन के उभरा है जिससे हर चीज़ पर असर पड़ा है | इससे व्यापर जगत पर भी काफी गहरा असर हुआ है और इससे उभरने के लिए समय की ज़रूरत है | कुछ व्यापार ऐसे हैं जो लॉक डाउन खुलने के बाद अपने आप रिकवर होने लगेंगे पर कुछ ऐसे भी हैं जिनमे बदलाव आ जायेंगे | ऐसा ही एक उद्योग जगत है फिल्म इंडस्ट्री |
बॉलीवुड हमेशा लोगों का अपना सिनेमा रहा है फिर चाहे लोग पर्दे पर हों या फिर उसके पीछे | फिल्म्स का निर्माण ही लोगो के द्वारा और लोगों के लिए होता है और ऐसे में अगर लोग एकत्रित होकर फिल्म नहीं बना पाएंगे तो इसका भविष्य काफी चिंताजनक होगा |
इस विषय पर काफी चर्चा हो चुकी है ना सिर्फ भारत में बल्कि ब्रिटेन और अमेरिका जैसे 20 और देश एक साथ ज़ूम एप पर मीटिंग कर चुके हैं | यहाँ मौजूद प्रतिनिधियों ने नियमों का विश्लेषण किया और शूटिंग शुरू करने के बारे में बातचीत की | बता दें कि यह मीटिंग 11 मई को ऑनलाइन आयोजित की गयी थी | भारत की तरफ से इस कांफ्रेंस में अमित बहल सम्मिलित हुए थे जो CINTAA की आउटरीच समिती के अध्यक्ष एवं संयुक सचिव हैं |
शूटिंग करने के लिए सेट्स की आवश्यकता होती है और इसको बनाने के लिए ज़रूरी है कि भारत दूसरे देशों से हाथ मिलाये | इसके अलावा भारत एक विकासशील देश है और अक्सर दूसरे देशों में फिल्म शूटिंग के लिए यहाँ से लोग जाते हैं जो एक अच्छी बात है | पर अब दूसरे देशों के प्रोडक्शन हाउसेस को भी यहाँ आना चाहिए | इसलिए फिल्म्स का निर्माण दोबारा शुरू करने से पूर्व एक वैश्विक गटबंधन किया जाना चाहिए क्योंकि अगर अगला स्पाइक आएगा तो उसके लिए पहले से तैयार रहा जा सके | काम तो सब शुरू करना चाहते हैं पर जान देकर इसकी कीमत चुकाना मुमकिन नहीं है |
सिनेमा में अन्तरंग सीन्स को लेकर भी चर्चा हुई इस कांफ्रेंस में क्यूंकि यह भी एक एहम मुद्दा रहा है भारत में | इसके लिए भी दिशा निर्दश बनाये जाने पर विचार विमर्श हुआ | अमित बहल ने इसको लेकर कहा कि इन सीन्स में जो गाइडलाइन्स केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दिए जायेंगे उनको लागू किया जाएगा |
परंतु एक बात साफ़ तौर पर कही जा सकती है कि कोरोना महामारी के उपरान्त फिल्म्स और सिनेमा दोनों बदल जायेंगे | फिल्म्स अब वैसी नहीं रहेंगी जैसा कि इस काल से पहले थी और यह लोगों को असहज लगेगा | परंतु उम्मीद है कि ऐसी संकट की घड़ी में लोग इस बात को स्वीकारेंगे और इसका समर्थन करेंगे |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |