Corona काल का पहला T10 Cricket लीग होगा कुछ बदले नियमों के साथ शुरू

182

कोरोना काल के दौरान हर चीज़ बंद है खेल और कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स बंद हैं | पर अब द्धीरे धीरे सब कुछ शुरू करने का निर्णय लिया जा रहबा है | सावधानी पूर्वक खेलों को चालु करने के लिए खेल बोर्ड्स आपस में बातचीत कर रहे हैं | फुटबॉल और गोल्फ के आयोजन होने की खबरे आ रही हैं और अब इसमें क्रिकेट का नाम भी जुड़ गया है |

क्रिकेट का T-10 टूर्नामेंट शुरू होने वाला है और सेंट विंसेंट एवं द ग्रेनेडाइंस इसमें आमने सामने होंगे परंतु यहाँ नियम कुछ अलग होंगे | जैसा कि फुटबॉल में देखा गया था कि खिलाडी क्वारंटाइन के लिए मान गए थे ऐसा यहाँ नहीं है पर मेडिकल जांच तो की जाएगी | 22 मई से यह विंसी प्रीमियर लीग चालु होगी एवं 31 मई तक चलेगी | थूक और पसीने से बॉल को चमकाना इसमें सख्त मना है |

दो माह के बाद यह पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसमे 6 टीम्स हिस्सा लेंगी और 72 खिलाड़ी होंगे | इसके अलावा प्रतिदिन तीन मैच खेले जायेंगे और पूरी लीग के दौरान कुल 30 मैच की श्रंखला रहेगी | दर्शक इसे देखने स्टेडियम आ पाएंगे पर दूरी बनाते हुए बैठना होगा और मेडिकल सुविधा भी स्टेडियम में ही उपलब्ध होगी |

सभी टीम्स के लिए ड्रेसिंग रूम्स अलग हैं एवं खिलाडियों को भीड़ से बचाने के भी पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं | प्रैक्टिस सेशन के लिए भी अलग जगहों का चुनाव किया गया है | अंतर्राष्ट्रीय वेस्ट इंडीज टीम के कुछ नामी प्लेयर्स भी इस 10 ओवेर्स वाली लीग को खेलेंगे | सुनील अम्ब्रिस और ओबेद मेकोय और अन्य खिलाडी इस लीग का हिस्सा रहेंगे |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते