प्रयागराज में एक चर्चित मर्डर केस सामने आया था जहाँ एह कि परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गयी थी | पर अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है क्योंकि आरोपी ने अपना गुनाह क़ुबूल कर लिया है | ज्ञात हो कि गुरूवार के दिन धूमनगंज में आने वाले प्रीतम नगर में एक परिवार के चार लोगों को मार दिया गया था |
दरअसल इस मामले ने पुलिस ने बताया है कि तुलसीदास केसरवानी (मृतक) के बेटे ने इस हत्या की साजिश को रचा इवं अपने ही परिवारवालों की सुपारी दी | मारने की सुपारी तीन लोगों को दी गयी थी और इसके लिए उन्हें आठ लाख रुपये देने का प्लान बनाया गया था |
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (सीनियर पुलिस अधीक्षक) के अनुसार आतिश (तुलसीदास केसरवानी का पुत्र) और अनुज श्रीवास्तव दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया एवं दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में हैं | बच्चा श्रीवास्तव एवं एक अन्य आरोपी अभी फरार हैं परंतु उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पूर्ण रूप से सक्रिय है |
पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि आतिश ने ही आरोपियों को घर में दाखिल करवाया था और उसके बाद वह बैंक का बहाना बनाते हुए निकल गया | उसके बाद करीब तीन बजे तुसलीदास (पिता), किरण (माँ), निहारिका (बहन) एवं प्रियंका (पत्नी) को आरोपियों द्वारा धारदार हथियार का सहारा लेते हुए मौत के घाट उतार दिया गया |
क्यों किया ऐसा ?
आतिश ने बताया कि उसका एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी खबर घर में लग गयी थी और पिताजी मान नहीं रहे थे | इसके चलते रोज़ घर में झगडा होता था जिससे आतिश का दिमाग डिस्टर्ब हो गया था |
उसकी पहली शादी भी लव मैरिज थी पर बच्चा नहीं हो रहा था इसलिए पति पत्नी में मनमुटाव बढ़ गया था | परंतु आतिश एक दूसरी लड़की से प्रेम करने लगा और उसे आपत्तिजनक अवस्था में भी घर के किसी सदस्य ने पकड़ लिया और पूरे परिवार में उथल पुथल मच गयी | उसकी बहन ने भी प्रेमिका के साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी जिसकी वजह से गृह कलेश हद से ज्यादा बढ़ गया और इसी के चलते पूरे परिवार की सुपारी उसने दे दी | वह अपनी प्रेमिका को निर्दोष बता रहा है और उसकी अनुसार प्रेमिका ने उसे ऐसे किसी भी काम के लिए नहीं उकसाया |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |