इतना आसान नहीं है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिआ गाँधी के खिलाफ बोलना अगर कोई उनके खिलाफ बोलेगा तो उसकी जान भी जा सकती है , यह आज सिद्ध भी हो गया जब कांग्रेस युथ के मेंबर ने रिपब्लिक चैंनले के एंकर अरनव गोस्वामी और उनकी पत्नी पे जब जान लेवा हमला किआ .
साधुओ की हत्या पे प्रश्न पूछने पे अरनब गोस्वामी पे हुआ हमला , अरनब बार बार सोनिआ गाँधी से उनकी प्रतिक्रिया मांग रहे थे की क्यों नहीं साधुओ की हत्या पे अभी तक उनका कोई बयान नहीं आया
रात के 10 बजे के शो के बाद की एडिट कॉल निपटा कर लौटते हुए अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर कॉन्ग्रेस के दो मोटरसाइकिल सवार गुंडों ने हमला कर दिया। यह घटना 22 और 23 अप्रैल के बीच की रात्रि को हुई।
हमले के बाद अरनव गोस्वामी की गाड़ी की हालत
#SoniaGoonsAttackArnab | WATCH: Arnab's car after the physical attack by Congress goons https://t.co/1wfKyiNGRO pic.twitter.com/qFqlCqACnn
— Republic (@republic) April 22, 2020
क्या यह उन सब रिपोर्टरो के लिए चेतावनी है की अगर सोनिआ गाँधी के ऊपर उंगली उठाओगे तो अपनी जान भी गवा सकते हो?
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |