भारत में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है और इस कारणवश किसानो को अपनी फसल बेचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है | इस समस्या पर गौर करते हुए नरेन्द्र सिंह तोमर ( ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री ) ने फसल एवं अन्य कृषि उत्पाद के आसान एवं उचित परिवहन के लिए किसान रथ एप को लोगों के लिए लॉन्च किया | इस एप की मदद से व्यापारी और किसान दोनों ही बड़े आराम से अपने कृषि उत्पाद का सौदा कर सकते है | आईए इस एप को और थोडा नज़दीक से जानते है |
डाउनलोड कहाँ से और कैसे करें ?
- Download App
एप को इनस्टॉल करने के बाद कुछ सामान्य जानकारियां जैसे अपना नाम, आधार कार्ड का नंबर एवं अपने फ़ोन नंबर को इसमें प्रविष्ट करना होगा जिससे आपका रजिस्ट्रेशन PM Kisan में हो जाएगा |
व्यापारी होने की स्थिति में अपना एवं कंपनी का नाम और मोबाइल नंबर प्रविष्ट करना होगा जिससे रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा | इसके बाद आप मोबाइल फ़ोन नंबर एवं पासवर्ड के साथ किसान रथ एप में लॉग इन कर पाएँगे | सुगमता के लिए इस एप को प्रमुख भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध कराया गया है |
इस एप के फायदे-
किसान रथ एप माल वाहक वाहनों एवं ट्रकों जानकारी किसानों को और व्यापारियों को प्रदान करेगा और ट्रांसपोर्टर भी अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे माल की ढुलाई के लिए | इसके अलावा वाहन आने का समय और स्थान भी इस एप पर दिखेगा जिसकी मदद से किसान अपना माल उक्त स्थान पर जाकर बेच सकेंगे |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |