Pakistan के मौलाना तारिक जमील ने खुद को एवं अन्य मुसलमानों को बताया हिन्दू संतान

6931

पाकिस्तान में कुछ न कुछ विवाविद होता है जो हिन्दू विरोधी ही होता है पर इस बार खुद मुसलमान अपने मौलाना के दुश्मन बन जायेंगे | जी हाँ, पकिस्तान के नामचीन और बड़े मौलाना जिनका नाम तारिक जमील है उन्होंने हिन्दू समर्थन किया है | बता दें कि यह मौलाना साहब आमिर खान (बॉलीवुड अभिनेता) के मज़हबी गुरु भी हैं |

उन्होंने बयान दिया है चाहे भारत हो या पकिस्तान हो या फिर बांग्लादेश जैसे अन्य देश यहाँ के मुसलं हिन्दुओं की ही औलादें हैं | उन्होंने खुद को हिन्दू की औलाद घोषित करते हुए कहा कि मैं पृथ्वीराज चौहान की औलाद हूँ |

भीड़ को देते हैं प्रवचन-

मौलान तारिक जमील का काम भीड़ को प्रवचन सुनाने का है और ऐसे ही एक प्रवचन के दौरान उनके द्वारा कहा गया कि वह पृथ्वीराज चौहान की संतान हैं वे उनके वंशज हैं | इस घोषणा का विडियो भी ट्विटर पर है और यह काफी वायरल हो रहा है |

उनके द्वारा विडियो में इस बात को स्वीकारा गया है कि मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू ही थे और सारे मुस्लमान हिन्दुओं से ही जन्मे हैं सब उनकी औलाद हैं | आगे उन्होंने कहा कि आप धर्म को परिवर्तित कर सकते हो सत्य को नकार सकते हो पर पूर्वजों को कभी नहीं बदल सकते |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते