छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) – कड़ेमटा कैंप की सुरक्षा में लगे हुए थे जवान – घात लगाए बैठे नक्सलियों ने किया हमला। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार की रोज हुई मुठभेड़ जिसमे CAF का एक जवान शहीद हो गया। जवान कड़ेमटा कैंप की सुरक्षा पर काम कर रहे थे। मुठभेड़ अभी भी जारी है जहां सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। घटना की पुष्टि के लिए IG बस्तर पी सुन्दर राज वहां पहुंचे।
यह जानकारी मिली है कि कड़ेमटा सुरक्षा में लगे हुए जवानों पर नक्सलियों ने सोमवार को घात लगा कर सुबह हमला किया।
यह भी कहा जा रहा है कि –
नक्सलियों ने स्नाप्पिंग अटैक किया है। इसमें CAF का एक जवान जो बीजापुर के माझीगुड़ा निवासी है जीतेन्द्र बाकडे पुत्र नंदलाल बाकडे शहीद हो गए। यहाँ कैंप बनाने का नक्सली लगातार विरोध कर रहे है। तक़रीबन पांच महीने पहले फेब्रुअरी में भी नक्सलियों ने यहाँ पर हमला किया था।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |