Bhuvneshwar में Corona +ve महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म

176

भुवनेश्वर, यहाँ पर KIMS (कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस) में एक गर्भवती महिला द्वारा बच्चे को जन्म  दिया गया है | जन्म के उपरांत शिशु का सैंपल लिया गया और जब उसकी रिपोर्ट आई तब वह नेगेटिव बताया गया | एक जून को महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया था और उसके बाद उसका टेस्ट के लिए भेजा गया था |

डॉ बिष्णु पाणिग्रही (CEO, KIMS) ने बताया कि जिस महिला ने बच्चे जो जन्मा है वह स्वयं कोरोना से पीड़ित है जिसकी वजह से ऐसा लग रहा था कि बच्चा भी पॉजिटिव आएगा | इसलिए एक जून को पूरी सुरक्षा एवं देख रेख में प्रसव करवाया गया | माँ के साथ साथ पूरा अस्पताल प्रबंधन भी शंका में था कि कहीं बच्चा भी पॉजिटिव ना आ जाये पर जन्म पश्चात टेस्ट के बाद वह नेगेटिव निकला और सब को तसल्ली हो गयी |

ऐसी ही एक खबर छत्तीसगढ़ से भी प्राप्त हुई है जहाँ पर एक और औरत ने बच्चे को जन्म दिया और वहां भी दोनों स्वस्थ्य हैं | माँ कोरोना पॉजिटिव है परन्तु शिशु इससे मुक्त है और इस बात की पुष्टि अधिकारीयों द्वारा भी कर दी गयी है | covid 19 के चलते अस्पताल में भर्ती एक 24 साल की महिला का सफल प्रसव करवाया गया है | यह राज्य का पहला ऐसा मामला है और बच्चे को सुरक्षित रखा गया है |

जानकारी के अनुसार गाँव की एक महिला कोरोना की चपेट में आ गयी थी और उसे क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा था परन्तु 31 मई को उसे प्रसव के लिए रायगढ़ पहुँचाया गया और वहां एक बार फिर से उसका टेस्ट हुआ | रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस अस्पताल भेजा गया और जो जून को डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल डिलीवरी करवाई गयी |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
  • TAGS
  • bhuvneshwar news
  • Corona positive mother
  • negative child birth
  • कोरोना पॉजिटिव माँ
  • नेगेटिव बच्चे का जन्म
  • भुवनेश्वर न्यूज़
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleRishikesh के आश्रम में Brazil नागरिक ने की ख़ुदकुशी, Girlfriend की दूरी था कारण
Next articleTikTok का आया एक और देसी Version नाम है 99likes