जम्मू कश्मीर, यहाँ पर कुलगाम में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए | यह मुठभेड़ शुक्रवार 17-07-2020 की सुबह शुरू हुई और अभी भी जारी है | पुलिस के मुताबिक नागनाड़ (कुलगाम) में आतंकियों के छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके उपरांत पुलिस द्वारा ने सुरक्षा बल के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चालु किया |
घेरा बनाने के बाद किया संपर्क-
पुलिस के अनुसार जैसे ही सूचना प्राप्त हुई वैसे ही पुलिस द्वारा तुरंत घेराबंदी का इंतज़ाम किया गया और इसके बाद सुरक्षा बल से संपर्क साधा गया | जब पूरी तरह से संपर्क बन गया उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी गयी | मारे गए 2 आतंकियों में से एक के पास राइफल मिली और पुलिस सूत्रों से यह भी पता चला है कि मुठभेड़ जारी है क्योंकि कुछ और आतंकी छुपे हुए हैं |
#UPDATE: One unidentified terrorist killed in Kulgam encounter. Operation going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police https://t.co/ZWxkByxbUf
— ANI (@ANI) July 17, 2020
दर्जनों ऑपरेशन हुए इस वर्ष-
2020 वर्ष ऐसा वर्ष बन गया जय जिसमे 3 दर्जन से अधिक ऑपरेशन किये गए आतंकियों के खिलाफ और करीब 100 से अधिक आतंकी अब तक मार दिए गए हैं | इसके अलावा इनकी मदद करने वाले लोग भी गिरफ्त में आ चुके हैं जिनकी संख्या करीब 126 बताई गयी है | वर्ष 2018 एवं 2019 में भी करीब 400 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे | 2020 में जिन आतंकियों का खात्मा किया गया है उनमे में सर्वाधिक 35 हिजबुल के आतंकी थे | रियाज़ नायकू जैसे कमांडर भी मारे गए हैं जिससे आतंकी संगठनो की शक्ति कुछ कम हुई है |
ईद के जाते ही सुरक्षा बल और पुलिस ने आतंकियों को ख़त्म करने के लिए ऑपरेशंस को गति प्रदान कर दी थी और हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी थी | कुलगाम में ही 25 मई के दिन आदिल अहमद वानी (कमांडर, इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर) और शाहीन अहमद ठोकर (कमांडर, लश्कर-ए-तैयबा) को मारा गया था | इसके उपरांत 30 मई को शाकिर अहमद (टॉप कमांडर, जैश-ए-मोहम्मद) और परवेज़ अहमद (कमांडर, हिज्बुल मुजाहिदीन) को भी मारा गया था |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |