नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्म श्री देने का ऐलान किया गया है। उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र के 11 दिग्गजों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया है। दिग्गज कारोबारी एवं महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा तथा टीवीएस ग्रुप के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन को पद्म भूषण से नवाजा गया है
जय प्रकाश अग्रवाल सूर्या रोशनी लिमिटेड (पूर्व में प्रकाश सूर्य रोशनी लिमिटेड) के चेयरमैन हैं। जय प्रकाश अग्रवाल को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। सूर्या अपने उत्पादों का निर्यात 44 देशों में करता है और इसका कारोबार 5,975 करोड़ रुपए के आसपास है।