India और China सीमा पर तनाव दोनों देश निरंतर बढ़ा रहे हैं Force

174

भारत और चीन के मध्य तनाव पहले से चल रहा है और हाल ही में दोनों देशों के सैनिकों में हाथापाई भी हुई थी | LAC पार लद्दाख के इलाकों में चीन के सैनिकों की भारी तैनाती देखी जा रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां पचास हज़ार से भी अधिक सैनिक तैनात हैं | इसको देखते हुए भारतीय सेना ने भी सैन्य बल बढ़ा दिया है और सुनिश्चित किया गया है कि PLP (पीपल्स लिबरेशन पार्टी) के द्वारा कोई भी अवैध अतिक्रमण ना हो सके |

चीन सेना ने हलचल अब और भी ज्यादा तेज़ कर दी है और सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक कर दी है | सैन्य अभ्यास पर फिलहाल विराम लगा दिया गया है और शोर्ट नोटिस देते हुए सैनिकों की तैनाती की जा रही है | यह तैनाती 114 और 81 ब्रिगेड में स्थित इलाकों में हो रही है जिससे चीन के द्वारा दौलत बेग ओल्डी पर किये जा रहे दावे को गलत सिद्ध किया जा सके |

गालवान में लगा टेंट-

NIA द्वारा प्रदान की गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने LAC के समीप फिंगर क्षेत्र एवं पैंगोंग सौ लेक वाले क्षेत्रों में काफी सारे वाहन और अधिक सैन्य बल लगाया है और वह भारतीय सीमा को लांघ कर अन्दर भी आ गए हैं | गालवान नाला क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने टेंट लगाया है और खबर यह भी है कि अवैध सड़कें बनायी जा रही हैं | इस निर्माण के सिलसिले में भारतीय सेना द्वारा विरोध प्रकट किया गया था पर चीन ने सारी बातों को अनसुना कर दिया | इसके जवाब में भारत ने भी गालवान एरिया में पेट्रोलिंग पॉइंट के समीप पुल निर्माण शुरू किया जिसका विरोध चीन ने किया पर भारत ने अनसुना कर दिया | इसकी वजह से चीन ने वहां पर भी सैन्य बल लगा दिया है |

KM120 पर चौकसी बढ़ी-

KM120 जो एक भारतीय पोस्ट है वहां ITBP और सेना के करीब 250 जवान हमेशा तैनात रहते हैं क्योकि यहाँ से वाहनों की आवाजाही होती रहती है | परंतु चीन का आक्रामक तेवर देखते हुए भारत ने भी फ़ोर्स बढ़ा दी जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके | वरिष्ट अधिकारीयों के द्वारा लगातार चीन से संपर्क साधा जा रहा है परंतु चीन का रुख साफ़ नज़र नहीं आ रहा |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते