महाराष्ट्र, यहाँ सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा और इन पैड्स के पैकेट पर आदित्य ठाकरे की तस्वीर है और अब इसपर बड़ा बवाल मच गया है | इसके अलावा शिवसेना पर भी निशाना साधा जा रहा है | उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य राजनीति में काफी सक्रिय हैं और इसके पूर्व भी विपक्ष द्वारा उनको निशाना बनाया गया है |
21 मई (गुरूवार) के दिन संदीप देशपांडे (वरिष्ट नेता, मनसे) ने बताया कि पुरानी मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने करीब 500 सेनेटरी पैड्स के पैकेट वितरित किये | उनके द्वारा आरोप लगाया की महिलाओं के इन पैड्स पर आदित्य ठाकरे की तस्वीर थी जो युवा सेना के अध्यक्ष का पद सँभालते हैं | यह कार्य लॉक डाउन के दौरान राहत कार्यों के बीच किया गया है |
ज्ञात हो की महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों के कुल मामले 47,190 हैं और अभी भी इनमे से 32,209 एक्टिव हैं | 13, 404 मरूजों का सफलता पूर्वक उपचार किया जा चुका है एवं 1577 इसके कारण अपनी जान गँवा चुके हैं | देखने वाली बात यह है कि केवल मुंबई से 61 प्रतिशत मामले आये हैं और इसके साथ ही इस महानगर में कोरोना के पीड़ितों की संख्या 29000 से अधिक हो गयी है | मरने वालों की भी संख्या मुंबई में ही अधिक है और अगर इसका प्रतिशत निकाला जाए तो करीब 60 प्रतिशत होगा | ऐसे में विपक्ष द्वारा यह कृत्य काफी शर्मनाक बताया जा रहा है |
This is called low level politics Mr @AUThackeray where you & your father the so called best CM @OfficeofUT are using Pandemic like Corona for your PR by putting your pics on menstural pads . As a lady just want to say you have some shame . #MaharashtraBachao pic.twitter.com/sUHzsYVcdB
— Trupti Garg (@garg_trupti) May 22, 2020
परन्तु सेनेटरी पैड्स पर आदित्य ठाकरे की तस्वीर को लेकर शिवसेना द्वारा किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया गया है | आदित्य की तस्वीर पर कैब विरोधी छात्र परिषद् भी लिखा है | अंजना ओम कश्यप (पत्रकार) द्वारा उन्हें पप्पू भी कहा गया था |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |