Indian Air Force है तैयार सिग्नल मिलते ही POK पर होगी चढ़ाई- वायु सेना प्रमुख

385

जवाहर लाल नेहरु के सहयोग से पाकिस्तान ने POK पर कब्ज़ा किया था और कई दशकों से उसका यह नाजायज़ कब्ज़ा बरक़रार है पर अब उसके लिए एक ऐसी खबर है जिससे उसको झटका लगेगा | मोदी सरकार POK के लिए दिन रात प्लानिंग कर रही है और POK का तापमान दूरदर्शन पर प्रसारित करना इसी का एक हिस्सा है | POK पूर्णतः भारत का ही अंग है और भारत उसे किसी भी सूरत में वापस लेकर रहेगा |

आर.के. भदौरिया (प्रमुख, भारतीय वायु सेना) ने भी एलान किया है कि उनकी फ़ोर्स POK के ऊपर चढ़ाई के लिए एकदम तैयार है | उन्होंने कहा सरकार का एक भी सिग्नल मिला और POK पर चढ़ाई हुई | काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि भारत की मोदी सरकार POK के सन्दर्भ में कुछ न कुछ सोच रही है और इसके चलते वायु सेना प्रमुख से एक सवाल किया गया और उन्होंने उसका उत्तर भी दिया |

उन्होंने दो टूक कहा कि वायु सेना पूर्ण रूप से तैयार है और अगर सरकार उन्हें आदेश देगी तो चढ़ाई कर दी जाएगी | इसके अलावा उन्होंने साफ़ कहा कि अगर अब कोई भी आतंकवादी हमला भारत पर हुआ तो पाकिस्तान चिंता करने पर मजबूर हो जाएगा |

POK J&K एवं लद्दाख का ही हिस्सा है और इसका विलय आज़ादी के वक़्त पर ही भारत के साथ कर दिया गया था लेकिन इस फैसले से नाखुश पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था | नेहरु के सहयोग से पाकिस्तान अन्दर घुसा और उसने बड़े इलाके पर कब्ज़ा जमा लिया जिसको POK कहते हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते