जवाहर लाल नेहरु के सहयोग से पाकिस्तान ने POK पर कब्ज़ा किया था और कई दशकों से उसका यह नाजायज़ कब्ज़ा बरक़रार है पर अब उसके लिए एक ऐसी खबर है जिससे उसको झटका लगेगा | मोदी सरकार POK के लिए दिन रात प्लानिंग कर रही है और POK का तापमान दूरदर्शन पर प्रसारित करना इसी का एक हिस्सा है | POK पूर्णतः भारत का ही अंग है और भारत उसे किसी भी सूरत में वापस लेकर रहेगा |
आर.के. भदौरिया (प्रमुख, भारतीय वायु सेना) ने भी एलान किया है कि उनकी फ़ोर्स POK के ऊपर चढ़ाई के लिए एकदम तैयार है | उन्होंने कहा सरकार का एक भी सिग्नल मिला और POK पर चढ़ाई हुई | काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि भारत की मोदी सरकार POK के सन्दर्भ में कुछ न कुछ सोच रही है और इसके चलते वायु सेना प्रमुख से एक सवाल किया गया और उन्होंने उसका उत्तर भी दिया |
#WATCH “If the situation demands so, of course, Indian Air Force is ready 24×7”, Indian Air Force Chief RKS Bhadauria to ANI when asked if his force is ready to take out any terrorist camp or launchpad across the Line of Control in Pakistan occupied Kashmir pic.twitter.com/oDRS0GLYac
— ANI (@ANI) May 18, 2020
उन्होंने दो टूक कहा कि वायु सेना पूर्ण रूप से तैयार है और अगर सरकार उन्हें आदेश देगी तो चढ़ाई कर दी जाएगी | इसके अलावा उन्होंने साफ़ कहा कि अगर अब कोई भी आतंकवादी हमला भारत पर हुआ तो पाकिस्तान चिंता करने पर मजबूर हो जाएगा |
जब भी हमारी धरती पर कोई आतंकवादी हमला होगा,तब उन्हें परेशान होना चाहिए और होना पड़ेगा।अगर वो इन चिंताओं से बचना चाहते हैं तो उन्हें भारत में आतंकवाद फैलाना बंद करना होगा:IAF चीफ हंदवाड़ा एनकाउंटर के बाद पाक के मन में भारत की तरफ से फिर से हमला होने के डर के सवाल का उत्तर देते हुए pic.twitter.com/6HYew6zxEf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2020
POK J&K एवं लद्दाख का ही हिस्सा है और इसका विलय आज़ादी के वक़्त पर ही भारत के साथ कर दिया गया था लेकिन इस फैसले से नाखुश पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था | नेहरु के सहयोग से पाकिस्तान अन्दर घुसा और उसने बड़े इलाके पर कब्ज़ा जमा लिया जिसको POK कहते हैं |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |