Aliya से फिर Anjana बनी Nawazuddin Siddiqui की पत्नी चाहती हैं तलाक

759

नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी (बॉलीवुड अभिनेता) की वाइफ ने उनको तलाक के लिए नोटिस भेजा है और इसे 7 मई को पहुँचाया गया था | नवाज़ की पत्नी ने अभय सहाई (वकील) के द्वारा इस नोटिस को भिजवाया है | नवाज़ की पत्नी के अनुसार उनकी शादी नवाज़ से करीबन दस वर्ष पूर्व हुई थी और शादी के बाद उनका नाम अलिया सिद्दिकी हो गया था जो पहले अंजना किशोरे पांडे था |

उनके कथन के अनुसार शादी होने के बाद तुरंत उनका शोषण किया जाने लगा पर वह कुछ कर नहीं सकती थीं क्योंकि वह फस चुकी थी इसलिए उन्होंने सब कुछ चुपचाप बर्दाश्त करने में ही भलाई समझी | शोषण में नवाज़ का पूरा परिवार शामिल था और उनके भाई शमस द्वारा भी उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता रहा है |

उनके मुताबिक उनके साथ बहुत ज्यादती हुई है जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है जिसके चलते वह अपनी अलसी पहचान एवं सम्मान खो बैठी थीं | उन्होंने कहा मैं उन लोगों के बीच फस कर रह गयी थी इसलिए कुछ भी कर पाना मुमकिन नहीं था |

नवाज़ की पत्नी ने बताया कि लॉक डाउन लगने के बाद वे 2 माह से अकेली रह रही हैं और इस दौरान उन्हें सोचने का मौका मिला | उनके अंतर्मन ने इस शादी को समाप्त करने की गवाही दी | उन्होंने कहा कि अब मेरी सहनशक्ति जवाब दे चुकी है और मैं अब कुछ भी झेलने के लिए सक्षम नहीं हूँ | इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब वापस अंजना किशोर पांडे बनूँगी जो मेरी असली पहचान है | मैं उस नाम और जिंदगी को अलविदा कहना चाहती हूँ जिसे ज़बरदस्ती मुजपर थोपा गया था |

अभय सहाई (अंजना के वकील) द्वारा भी कहा गया है कि उन्होंने नवाज़ को व्हाट्सएप और मेल के ज़रिये नोटिस भेज दिया है परंतु उसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है | उनकी क्लाइंट (नवाज़ की पत्नी) पूरी कानूनी प्रक्रिया के ज़रिये तलाक चाहती हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते