Priyanka Wadra की U.P. में बिल माफ़ी की मांग और Congress शासित राजस्थान में अन्याय

711

प्रियंका वाड्रा (महासचिव, कांग्रेस) के द्वारा कुछ दिनों पूर्व एक पत्र भेजा गया जिसमे यू.पी. CM योगी आदित्यनाथ से कोरोना के समय में लोगों का बिजली बिल माफ़ करने की बात कही गयी थी | इस पत्र में मध्यम और गरीब वर्ग को राहत प्रदान करने की बात कही गयी थी | इसके अलावा किसान और छोटे उद्योगों का बिल भी माफ़ करने की मांग प्रदेश सरकार से की थी |

इस पत्र में लोन का विवरण भी था और इस विषय में प्रियंका द्वारा कहा गया था कि इन वर्गों का ब्याज भी माफ़ किया जाना चाहिए | यह पत्र 14 मई को लिखा गया था और बताया गया था कि अर्थव्यवस्था की जान यही वर्ग है इसलिए इसे राहत दी जाये |


प्रियंका ने अपने पत्र में बताया कि कोरोना के समय में हर छोटा बड़ा इंसान किसी न किसी रूप से परेशान हुआ है और प्रदेश सरकार का दायित्व बनता है कि उनकी मदद करे | परंतु देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस द्वारा अपने ही शासित राज्य में लोगों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गयी | इससे तो यह एकदम साफ़ हो गया है कि कांग्रेस परेशान लोगों के ज़रिये सिर्फ अपना राजनैतिक मतलब साध रही है |

सूत्रों से सूचना के मुताबिक जिन लोगों के द्वारा राजस्थान में बिल नहीं भरा गया है वह अब पूरे 3 माह का बिल एक साथ चुकायेंगे | इसके अलावा अगर यह भुगतान 31 मई तक नहीं होता है तो उन्हें जुर्माने स्वरुप 2% अतिरिक्त शुल्क देना होगा | यह इतने में ही समाप्त नहीं होता क्यूंकि अगर यह भी नहीं हुआ तो जून के शुरुआती हफ्ते से लोगों के बिजली कनेक्शन भी काटे जायेंगे |

डिस्कॉम मैनेजमेंट (जयपुर) द्वारा अपने इंजीनियरों को इस सन्दर्भ में सूचित किया जा चका है | ए.के. गुप्ता (प्रबंध निदेशक, डिस्कॉम) ने बताया कि कोरोना के चलते कृषि एवं 150 यूनिट की खपत वाले डोमेस्टिक बिल्स की भुगतान तिथि 31 मई रखी गयी है | इसमें अप्रैल और मई माह वाले बिल्स का भुगतान होगा परंतु बिल्स में किसी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी |

पर उन्होंने कहा इस बार बिल का भुगतान करके अगले माह में कुछ रिबेट मिलेगी | उन्होंने बताया कि इस बार की राशि का 5 प्रतिशत भाग अगले बिल में छूट के रूप में प्रदान किया जायेगा | ज्ञात को कि नया टैरिफ राज्य में लागू हुआ और गर्मी भी ज्यादा है इसलिए लोगों को बिल्स अधिक राशि के प्राप्त हो रहे हैं | इसके अलावा लॉक डाउन के कारण बिजली की खपत भी बढ़ गयी है |

लॉक डाउन में लोग परेशानी से जूझ रहे हैं और इस वजह से उन्होंने इलज़ाम लगाया कि बिजली बिल काफी अधिक राशि का आया है | इंडिया टुडे की भी एक रिपोर्ट यही बताती है कि लोगों द्वारा बताया गया कि इस बार बिल करीब तीन गुना बढ़ के आया है | बता दें कि राजस्थान की सरकार कोरोना को देखते हुए बिजली बिल भुगतान की तिथि आगे बढ़ा दी थी |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते