ममता बनर्जी ने दिखाई दोहरी Politics, Emengency Advance Fund पर उठाये सवाल

184

अम्फान तूफ़ान ने बंगाल में काफी तबाही मचाई और इसकी स्थिति देखने के लिए नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) ने 22 मई को दौरा भी किया | उनके द्वारा हेलिकॉप्टर की मदद से पश्चिम बंगाल में उन जगहों का दौरा किया गया जहाँ तूफ़ान ने ज्यादा नुकसान पहुँचाया है | इस उपरांत मोदी जी ने एक हज़ार करोड़ का पैकेज पश्चिम बंगाल को दिया जिससे उसका पुनरुत्थान हो सके |

प्रधानमंत्री के इस कदम की काफी सराहना हुई परंतु पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने अपनी बैठक के अंत में इस पैकेज पर सवाल उठा दिए | उनके अनुसार प्रधानमंत्री ने एक हज़ार करोड़ का पैकेज घोषित तो किया है पर यह एडवांस के रूप में है या पैकेज इसे बता पाना मुश्किल है |

एक बैठक का विडियो भी जारी हुआ है जिसमे सच का पता चल गया है | इस विडियो में मोदी ने साफ़ साफ़ शब्दों में बताया कि अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में जो नुकसान हुआ है उसके लिए अग्रिम सहायता दी जाएगी और एक हज़ार करोड़ की राशि को प्रदान किया जाएगा जिससे इस विनाश का निपटारा करने में मदद मिलेगी |

विडियो में मोदी जी के द्वारा एडवांस वर्ड का इस्तेमाल हुआ है और इस पर जोर भी दिया गया है | उन्होंने कहा भारत की सरकार उन सभी राज्यों कि मदद करेगी जहाँ अम्फान तूफ़ान ने तबाही मचाई है और इसके लिए एडवांस वित्तीय राशि दी जाएगी | जब यह बैठक आयोजित हुई थी तब ममता बनर्जी भी पास में ही बैठी थीं और मोदी जी के द्वारा एडवांस शब्द का प्रयोग किया गया था | इसके पश्चात PMO के ट्विटर से भी इस सूचना को जारी किया और वहां भी एडवांस वर्ड देखा जा सकता है |

इन सब के बाद भी ममता बनर्जी का ऐसा कहना किसी बचकाने व्यवहार से कम नहीं है और इसे गन्दी राजनीति कहा जा सकता है | उन्होंने प्रधानमंत्री पर राहत पैकेज में स्पष्टता ना रखने का आरोप भी लगाया है | ममता बनर्जी का एक विडियो भी है जहाँ उनका इंटरव्यू लिया जा रहा है और उसमे उन्होंने यह बात कही है | उन्होंने कहा कि वह आपातकाल फंड से यह राशि देंगे पर इसके बारे में बाद में विचार होगा कि यह अग्रिम होगी या पैकेज |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते