जैसा कि आज सब जानते ही है, की सुशांत का केस दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। सुशांत के फैंस, दोस्त, परिवारजन, और कुछ नेता उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे है। यूं तो केस अभी इडी हैंडल कर रही है।
Baba Ramdev Tweet –
मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी थी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे है, सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले।
#justiceforsushatsinghrajput
बाबा रामदेव ने सुशांत के लिए हवन भी करवाया है।
मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी,हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं,सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले,@ANI@Republic_Bharat@indiatvnews@aajtak #SushantSinghRajput #justicforsushatsinghrajput pic.twitter.com/tW2nqjV27B
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 15, 2020
इससे पहले कई फिल्म स्टार्स और नेताओं ने सुशांत के लिए ट्वीट और जस्टिस की मांग सीबीआई से की है।
लोगो का कहना है कि –
क्यों सिर्फ सुशांत के मर्डर पर ही बात चल रही है, दिशा का रेप हुआ उस पर क्यों पुलिस ने अब तक कोई जांच नहीं की? स्वतंत्र दिवस बहुत बड़ा दिन है, भारत के लिए ऐसे में यह कैसा युग आ गया है जहां लड़की के रेप के समाचार पर भी पुलिस उन जानवरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है?
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |