बाबा रामदेव ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए रखा हवन और कहा कि – सुशांत और उसके परिवार को न्याय मिले।

182

जैसा कि आज सब जानते ही है, की सुशांत का केस दिन प्रतिदिन उलझता जा रहा है। सुशांत के फैंस, दोस्त, परिवारजन, और कुछ नेता उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे है। यूं तो केस अभी इडी हैंडल कर रही है। 

Baba Ramdev Tweet –

मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी थी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे है, सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले।

#justiceforsushatsinghrajput

बाबा रामदेव ने सुशांत के लिए हवन भी करवाया है।

इससे पहले कई फिल्म स्टार्स और नेताओं ने सुशांत के लिए ट्वीट और जस्टिस की मांग सीबीआई से की है।

लोगो का कहना है कि –

क्यों सिर्फ सुशांत के मर्डर पर ही बात चल रही है, दिशा का रेप हुआ उस पर क्यों पुलिस ने अब तक कोई जांच नहीं की? स्वतंत्र दिवस बहुत बड़ा दिन है, भारत के लिए ऐसे में यह कैसा युग आ गया है जहां लड़की के रेप के समाचार पर भी पुलिस उन जानवरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है?

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते