JioMart हुआ लोगों के लिए Launch सब्जी, फल एवं अन्य चीज़ें घर बैठे करे Order

217

रिलायंस जियो जो भारत की एक बड़ी टेलिकॉम कंपनी है उसके द्वारा E-कॉमर्स पोर्टल शुरू किया गया है जिसका नाम JioMart है | यह प्रोजेक्ट काफी समय से टेस्टिंग पीरियड में था पर अब इसे लोगों के लिए उतार दिया गया है | इसकी लॉन्चिंग के बाद काफी सारे पिन कोड्स से आर्डर भी लिए जा रहे हैं | साईट पर काफी सारे प्रोडक्ट्स उपस्थित हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि इन प्रोडक्ट्स को निश्चित मूल्य से 5 फीसदी कम कीमत पर बेचा जा रहा है | हालाँकि अभी इस पोर्टल पर केवल सब्जी, फल एवं ग्रोसरी का विक्रय हो रहा है | इसके पूर्व रिलायंस द्वारा इस पोर्टल को पायलट प्रोजेक्ट की तरह कल्याण, ठाणे एवं नवी मुंबई में चलाया गया था |

बता दें की रिलायंस के द्वारा रिलायंस फ्रेश और रिलायंस स्मार्ट जैसे रिटेल स्टोर्स का संचालन भी पहले से किया जा रहा है | इस ऑनलाइन वेबसाइट का जो “अबाउट अस” है उसके ज़रिये लोगों से कहा जा रहा है कि आप भीड़ भाड़ में जाना बंद कर दीजिये और बिना पसीना बहाए इस सुविधा का लाभ लीजिये | इस पोर्टल से आप आराम से घर में सुरक्षित बैठकर सामान आर्डर कर सकते हैं |

इस स्टोर में लोगों को सब्जी और फल के अलावा दाल, चावल, रिफाइंड आयल के साथ साथ डेरी के उत्पाद भी मिलेंगे और फ्रोजेन फ़ूड भी यहाँ उपलब्ध हैं | इसके अलावा भी काफी सारे प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें खरीदा जा सकता है | जियो मार्ट के पीछे कंपनी का उद्देश्य E-Commerce के जगत में बड़ा बदलाव लाने की है | खैर कंपनी ने टेलिकॉम सेक्टर में तो बदलाव ला ही दिए हैं |

जिन लोगों को यह जानना है की उनके शहर में JioMart डिलीवरी मिलेगी या नहीं वह लोग वेबसाइट पर जाकर पिन कोड दर्ज करके देख सकते हैं | यह रिलायंस की एक बड़ी योजना थी और कुछ समय पूर्व ही फेसबुक जैसी 5 और दिग्गज कम्पनीज ने जियो में इन्वेस्ट करने का एलान किया था |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते