FACT-CHECK: मोदी राज में भारत की करेंसी हुई बांग्लादेश से भी कम – सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज है FAKE!

32
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

भारत (India) – कुछ समय से हुए सोशल मीडिया पर हुए वायरल मैसेज का सच। दरअसल इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है, की बांग्लादेश की  करंसी रेट भारत के करंसी रेट से ज़्यादा है। इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि – अब भारत के 116 रुपयों की कीमत बांग्लादेश में 100 के बराबर है। इस 16 रुपए की गिरावट का ज़िम्मेदार भारत की सरकार को बताते हुए निशाना पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं।

यदि, भारतीय मुद्रा की कीमत गिरने पर सरकार और पीएम पर ही निशाना साधा जाता है। फिर चाहे ना केंद्र में सरकार किसी की भी हो। यूं तो देश की मुद्रा की कीमत किसी भी देश की डॉलर से आंकी जाती है। किन्तु, इस बार भारतीय मुद्रा की तुलना बांग्लादेश की करंसी से आंकी जा रही है। 

इतना ही नहीं, हम आपको वायरल मैसेज के साथ हो रहे वायरल फोटो में लिखा भी बताते है –

पिछले 72 साल एमिं पहली बार भारत का रुपया बांग्लादेश के रुपए से कमजोर 

यानी 116 रुपया दो और 100 टका लो

ज़ोर से बोलो भारत माता की जय

Currency Value किस तरह चैक की जाती है?

किसी भी देश की Currency Value किस तरह चैक करना हो तो? ज़्यादा कुछ नहीं बस एक गूगल सर्च करना है! 

किन्तु, हर दावे को सच मान कर उसे शेयर करने वालों ने इतनी मुश्किल भी नहीं उठाई। आख़िर क्यों हमेशा से यह चेतावनी दी जाती है, की अफवाहों से दूर रहिए फिर भी लोग कुछ भी सोशल मीडिया पर पढ़ कर शेयर कर देते है? हमेशा किसी मैसेज यां फोटो को शेयर करने से पहले सुनिश्चित करने को कहा जाता है फिर भी लोग बिना पढ़े ही शेयर करते है? क्यों खुदका मज़ाक बनाने के लिए यह सब किया जाता है?

 

 

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते