बौखलाए आतंकी Kashmir में किसी बाहरी व्यक्ति को ज़मीन या घर नहीं देने की धमकी

137

जम्मू कश्मीर में हुए एनकाउंटर और ऑपरेशन से आतंकियों को मिलने वाला समर्थन कम होता दिख रहा है और इस बात से सभी आतंकी संगठन निराश हो गए हैं | इन सब को देखते हुए उन्होंने घाटी के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया है उनके द्वारा कहा गया है कोई भी कश्मीरी अपना मकान या भूमि किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं देगा | तहरीक-उल-मुजाहिदीन ने इसके प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर तक लगवा दिए | पुलिस द्वारा इस दिशा में छानबीन भी शुरू की गयी है क्योंकि कुछ दिनों से लगातार कई जगहों पर पोस्टर लगाने का सिलसिला जारी है |

कारोबार से जुडी धमकी-

मकान और भूमि बेचने और किराये पर देने के लिए तो धमकी दी ही थी और इसके साथ साथ अब कारोबार से भी बाहरी लोगों को अलग करने की धमकियाँ दी जा रही हैं | उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति जो हिन्दू तत्व का मुद्दा एवं RSS का एजेंडा कश्मीर लाएगा उसका बहिष्कार होना चाहिए | परंतु तहरीक-उल-मुजाहिदीन का घाटी में काफी कम कैडर है परंतु इस संगठन के आतंकवादी अलग अलग संगठन में सक्रिय हैं |

370 हटने से हुए परेशान-

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से 370 हटा दिया गया इसके अनुसार वह लोग भी यहाँ दुकान घर एवं भूमि ले सकते हैं जो दूसरे प्रदेशों के हैं पर काफी समय से वहां निवासरत हैं | अनुच्छेद 370 के हटने पर ही सारे आतंकवादी एवं उनका नाजायज़ बाप पाकिस्तान बौखलाया और इसलिए वह ऐसी हरकतों पर उतर आये हैं |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते