देश में काफी समय तक लॉक डाउन किया गया और अब समय को देखते हुए थोडा-थोडा करके इसे खोला जा रहा है जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सके | परंतु जैसे ही अनलॉक एक को लागू किया गया उसके बाद से ही लॉक डाउन 6 की अटकलें तेज़ हो गयीं | पूरे इन्टरनेट पर यह खबर काफी वायरल हो गयी कि 15 जून से एक बार फिर समस्त देश में लॉक डाउन किया जाएगा |
एक न्यूज़ चैनल द्वारा इस खबर को दिखाया गया था और चैनल द्वारा दिखाई गयी फोटो में ऐसा बताया था कि एक बार फिर से 15 जून से देश में सख्त लॉक डाउन होगा | ऐसा भी दावा किया गया था कि गृह मंत्रालय द्वारा ऐसे संकेत दिए गए हैं कि फ्लाइट्स एवं ट्रेन्स को एक बार फिर से बंद किया जाएगा | सोशल मीडिया पर भी यह खबर आग की तरह फैली और पूरे देश में लोग इसके बारे में चर्चा करने लगे |
दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।#PIBFactcheck– यह #Fake है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें। pic.twitter.com/DqmrDrcvSz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 10, 2020
बाद में पता चल गया कि यह जो फोटो न्यूज़ चैनल पर प्रसारित की गयी थी वह पूर्णतः फर्जी है | इसका मकसद लोगों को गुमराह करना मात्र था और 15 जून से लॉक डाउन की खबर भी झूठी है | PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा इसकी पड़ताल करने के बाद इसे अफवाह करार देते हुए ख़ारिज कर दिया गया | इसकी घोषणा PIB द्वारा उनके ट्विटर पर भी दी गयी जिससे लोग सच जान सकें |
बता दे कि गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई भी खबर नहीं आई है जिसमे लॉक डाउन दोबारा लागू करने का ज़िक्र हो और इससे जुडी फोटो को भी फोटोशॉप किया गया है | जिस चैनल ने इसे दिखाया एवं इसका प्रचार किया वह भी इस बात से अनभिज्ञ है | इसके अलावा आठ जून को राज्यों ने भी मॉल, धार्मिक स्थल और अन्य संस्थानों को खोलने के लिए फैसला ले लिया था और इसको देखते हुए ही केंद्र ने फ्लाइट्स और ट्रेन्स के संचालन की मंज़ूरी दी थी |