जमालपुर के एक चाय वाले ने पुलिस वालों को दी धमकी – मेरी चाय की दुकान करवाई बंद तो उतरवा दूँगा तुम्हारी वर्दी।

108

जमालपुर, अहमदाबाद (Jamalpur, Ahmedabad) – अहमदाबाद शहर के जमालपुर जिले के एक चाय वाला पुलिस कि कर्फ्यू की बात पर इतना भड़क गया कि उसने गुस्से में आ कर धमकी दे दी। यह घटना शुक्रवार की है जब दो कांस्टेबल लॉकडॉउन के नियमों का पालन करवाते हुए दुकानें बंद करवा रहे थे। तब वहां एक चाय का स्टॉल खुला था। जब कांस्टेबल ने देखा तो वह उदर गए और दुकान को बंद करने को कहा। किन्तु, रफीक पालीवाला (दुकान का मालिक) इतना गुस्सा हो गया कि उसने कांस्टेबल को धमकी दे दी। कहा कि – ‘ मेरी दुकान बंद करवाई तो तुम दोनों कांस्टेबलों की वर्दी उतरवा दूंगा।

गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा दुकानदार –

उस धमकी के बाद रफीक को कांस्टेबलों ने पकड़ने कि कोशिश की किन्तु, वह खुद की दुकान छोड़कर भागने लगा। वह दोनों कांस्टेबलों ने जमालपुर पुलिस थाने में शिकायत लिखवाई। कुछ समय पश्चात सर्विलांस स्क्वॉड की टीम ने रफीक को उसके घर से घुस कर गिरफ्तार किया। रफीक की थाने में रात को तबीयत बिगड गई थी, फिर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

“आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अहमदाबाद में रात को 8 बजे से कर्फ्यू शुरू होता है”।

किन्तु, अब सवाल यह उठता है कि आखिर लोग समझते क्यों नहीं है कि कर्फ्यू और पाबंदी उनकी ज़िंदगी बचाने के लिए है?

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते