बुधवार के दिन सरकार ने बड़ा फैसला लिया। भारत में पॉपुलर गेमिंग ऐप पबजी को कर दिया बैन। सरकार ने सिर्फ पबजी पर ही नहीं बल्कि और 118 मोबाइल ऐप को किया है बैन। इस विषय में सरकार का कहना है कि इन मोबाइल ऐप्स के कारण देश की सुरक्षा और संप्रभुता को है खतरा। भारत में पबजी खेलने वाले सिर्फ खेलने वालों की संख्या एक्टिव यूजर्स की संख्या तकरीबन 3.3 करोड़ है किन्तु, इस ऐप को डाउनलोड 5 करोड़ के करीब व्यक्तियों ने किया है।
इससे पहले हुए है – 106 ऐप्स Banned!
इन 119 ऐप्स पर बैन लगाने से पहले केंद्र सरकार ने 106 ऐप्स पर लगाया था बैन। करीब एक माह पहले ही सरकार ने 47 ऐप्स पर बैन लगाया था और चीन पर किया था डिजिटल वार। सरकार ने टिक टॉक, share it जैसे 59 ऐप्स को बैन किया था।
India bans 118 Mobile Apps Which are Prejudicial to Sovereignty and Integrity of India, Defence of India, Security of State and Public Order. Banned Apps include PubG. 😲😲😲🤔🤔🤔🤣😂😂😂👊👊 #PUBGBANNED #PUBGMOBILE #pubgmobilelite pic.twitter.com/npGTcda5q5
— Deepak Singh (@Deepsingh250609) September 2, 2020
Although this was being feared for quite some time but now ultimately the Indian government has banned #PUBG along with 117 other Chinese apps. I’ve taken a look at what brought around this new ban in my piece here. #ChineseApp #ChineseAppbanned #Banned https://t.co/1L72qoIUq6
— Athene Noctua⁷ 💜 (@AtheneNoctua08) September 2, 2020
Pubg and 117 more apps are banned in India. 😂😂 Indian parents would be happiest today. pic.twitter.com/4xdXrbRRqA
— ||Sakshi Arora|| (@SakshiArora__) September 2, 2020
इस बार पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप PUBG सहित pubg mobile lite, Gallery HD, Beauty camera plus आदि जैसे ऐप्स बैन किए गए है। यूं तो इस बात के बारे में पहले भी जानकारी दी गई थी कि हो सकता है और कई ऐप्स होंगे बैन और आज इस बात पर मोहर भी लगा दी गई।
सूत्रों की माने तो सरकार का कहना है कि –
इन Chinese apps के सर्वर भारत के बहार है। इस कारण इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया भी जा रहा था और इन ऐप्स से देश की सुरक्षा को भी खतरा था। यही कारण है, की इन ऐप्स को बैन किया गया।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |