लखनऊ के सुलतानपुर में एक साधु का शव मंदिर परिसर में पेड़ से लटका हुआ दिखा!

34
Tiktok का एक मात्र विकल App "99likes" डाउनलोड करे,जिसे आप वीडियो भी बना सकते है रे
Download 99likes

लकनाऊ, उत्तर प्रदेश (Lucknow, Uttar Pradesh) – उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में  पेड़ से साधु का शव लटका देखा गया। दरअसल वह सुलतानपुर जिले के कोतवाली चाँदा क्षेत्र स्थित छतौना बाजार से पहले ‘एक पता वीरबाबा’ मंदिर के पास जो पेड़ है वहां। सत्येन्द्रानंद सरस्वती उर्फ नागा बाबा के इस तरह मुर्त्यू के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी उम्र 25 से कम थी साथ ही उनके पैतृक निवास का कोई अता पता नहीं है किसी के पास सही से।

ग्रामीणों के अनुसार –

बाबा यूँ तो पिछले 3 साल से सुलतानपुर में ही रहते थे लेकिन कभी कभी वह अन्य जगहों पर भी आना जाना करते थे। 

इसमें गौर करने वाली बात यह भी है कि वह कभी भी अपने परिवारजनों के बारे में किसी को भी कुछ बताया भी नहीं करते थे।

पड़ोसी कहते है की –

वह अक्सर मंदिर में आया करते थे। इस हात्से की सूचना पर नागा बाबा के शव को कोतवाली चाँदा प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने पेड़ से उतरवाया फिर पोस्टमॉर्टम के लिए अंत में भेजा गया था। 

लोग है आक्रोश –

क्योंकि, आस-पास के लोगों का कहना है कि –

“उत्तर प्रदेश में साधु एवं पुजारियों कि मृत्यु की जा रही है। ऐसे तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने पर ही पता चलेगा कि यह आत्महत्या है कि किसी की साज़िश। परन्तु, लोगों का कहना है कि – जिस तरह पेड़ पर शव मिला उससे तो यह निश्चित रूप से किसी ने हत्या ही की है। 

अब सवाल यह उठता है, की कौन है साधुओं का दुश्मन? आख़िर क्यों आए दिन साधुओं की हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है? यां फिर पुजारी की थी पहले से ही कोई दुश्मनी?

खेर रिपोर्ट के आने से तो दूध का दूध और पानी का पानी हो ही जाएगा”।

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते