JAC 11th परिणाम 2020 जारी जल्द आयेंगे 10 वीं और 12 वीं के भी नतीजे

185

JAC (झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल, रांची) द्वारा कक्षा 11वीं के परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया गया है | JAC की इस परीक्षा में 95.53 विद्यार्थी सफल हुए हैं एवं छात्र झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल की साईट (अधिकारिक) पर जाकर अपना परिणाम जान सकते हैं | jacresults.com एवं  jac.jharkhand.gov.in ये लिंक आपको सीधा रिजल्ट पेज पर ले जाएगा | इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिया गया डायरेक्ट लिंक भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो नीचे है |

यहाँ से देखें अपने JAC 11 वीं के नतीजे-

JAC 11th Result 2020 Direct Link

बता दें इस बार 3.39 लक छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे और 95.53% छात्र सफल हुए हैं | इसमें 95.45% लड़के एवं 95.61% लड़कियां हैं और परीक्षा ओएमआर (OMR) शीट पर करवाई गयी थी |

कैसे करें चेक ?

  • सबसे पहले आधिकारित साईट पर जाये ऊपर दिए लिंक की सहायता से |
  • आपे सामने नयी विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे रिजल्ट पेज होगा |
  • यहाँ पर जानकारी प्रविष्ट करें और सबमिट का बटन क्लिक कर दें |
  • आपके समक्ष रिजल्ट का पेज खुल जाएगा |
  • इसके बाद आप रिजल्ट पेज को डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हैं |

15 जुलाई तक आ सकता है 10 वीं एवं 12 वीं का परिणाम –

JAC (झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची) से 15 जुलाई तक यानि अगले हफ्ते तक कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के परिणामों की भी घोषणा हो सकती है | हालाँकि यह परिणाम वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के होंगे और इनके उपरांत आर्ट्स के नतीजे जारी किये जायेंगे | काउंसिल द्वारा सूचना दी है कि मैट्रिक के अलावा इंटर कॉमर्स और साइंस की कॉपियों मूल्यांकित हो चुकी हैं और बस आर्ट्स संकाय का कार्य बचा है जो प्रगति पर है |

सूत्रों ने भी यही बताया है कि 15 जुलाई तक सभी नतीजे नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे | CBSE ने भी इस तारिख के आस पास अपने नतीजे देने की बात पहले ही स्पष्ट कर दी थी |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते