नयी EVM Machine से होगा मतदान धांधली के आरोपों पर लगेगा विराम

310

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों पर एक काफी एहम खबर सामने आई है | इस बार इलेक्शन में एक नयी EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का प्रयोग होने वाला है | इस मशीन का नाम M3 है एवं एच.आर. श्रीनिवास (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार) द्वारा इस सिलसिले में जिले के प्रत्येक निर्वाचन से जुड़े अधिकारीयों को निर्देश दे दिए गए हैं | सेंट्रल इलेक्शन कमीशन ने इस मशीन को लेकर सारी जांचे पूर्ण की उसके बाद ही इसे इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया है | ज्ञात को कि M2 अभी तक चलन में थी और हर चुनाव में इसके द्वारा वोटिंग होती थी |

मध्यप्रदेश, आंध्र एवं उत्तर प्रदेश से आएगी नयी EVM-

एच.आर. श्रीनिवास ने बताया कि मध्यप्रदेश, आंध्र एवं उत्तर प्रदेश से आएगी नयी EVM क्योंकि वहां पर इनसे चुनाव करवाए गए हैं | 2019 में जब यू.पी. में लोक सभा के चुनाव हुए थे उस दौरान भी इन्ही मशीनों का प्रयोग किया गया था | एक मशीन में तीन सौ चौरासी (384) प्रत्याशियों की सूचना स्टोर हो जाती है |

छेड़छाड़ करना है मुश्किल-

अक्सार चुनाव में हारने पर EVM मशीन पर ही आरोप लगते हैं परंतु इस नवीन EVM के ऊपर शिकायत का प्रतिशत काफी कम होगा | यह मशीन सिंगल टाइम प्रोग्रामिंग चिप के साथ आएगी एवं इसका सॉफ्टवेयर पूर्णतः सुरक्षित है जिसे पढना मुमकिन नहीं है | इसके अलावा इसको इन्टरनेट के साथ साथ अन्य लोकल नेटवर्क पर भी नहीं जोड़ा जा सकता | इसके अलावा भी अगर छेड़छाड़ होती है तो यह अपने आप फोटो खींच लेगी और इसके उपरांत बंद हो जाएगी इसलिए इससे छेड़छाड़ करना मुश्किल है |

धांधली के आरोपों में आएगी कमी-

नयी मशीन में यह समस्या नहीं आएगी कि वोट  किसी को गया और पर्ची किसी दूसरे की आ गयी | जैसे ही EVM का बटन दबाया जायेगा तो VVPAT जो इसके साथ जुड़ा है उसे एक स्लिप बाहर आ जाएगी और इसपर जिस को भी वोट गया है उसका नाम एवं चिन्ह आ जायेगा | इससे धांधली की शिकायत पर लगाम लगेगा और मिलान आसान हो जायेगा |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते