Film Tipu Sultan का वायरल पोस्टर और Shahrukh Khan की भूमिका एक कल्पना मात्र

291

सोशल मीडिया पर एक फ़िल्मी पोस्टर आया जिसमे फिल्म का नाम टीपू सुलतान बताया जा रहा है | पोस्टर में शाहरुख़ खान को टीपू सुलतान के भेस में प्रस्तुत किया गया है | ऐसा बताया जा रहा है कि यह उनकी आगामी मूवी है और पोस्ट में इस मूवी को पूर्ण तरीके से बहिष्कृत करने का सन्देश भी दिया गया है | परन्तु जब इसकी गहराई से जाँची की गयी तब पता चला कि यह सब कल्पना मात्र है | शाहरुख़ ऐसी किसी पिक्चर में काम नहीं कर रहे हैं और यह पोस्टर भी एक काल्पनिक वीडियो का अंश है |

वायरल पोस्ट में क्या है ?

फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमे टीपू सुलतान नामक फिल्म का पोस्टर है और इस पर उक्त यूजर ने लिखा कि शाहरुख़ की इस फिल्म का ऐसा बहिष्कार करना होगा कि इसका करियर ही बर्बाद हो जाये ! इस फिल्म को बुरी तरह सी फ्लॉप करवाना होगा ! क्या तैयार हैं आप सब ?

जांच की गयी-  

ऐसे ही कुछ और पोस्ट सोशल प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिले जो इससे मेल खाते थे | उसके बाद इसकी जांच शुरू की गयी तो ऐसी कोई भी खबर प्राप्त नहीं हुई जो इस बात का समर्थन कर सके | फ़िल्मी बीट नामक एक साईट है जहाँ शाहरुख़ खान की 5 आने वाली फिल्म्स के बारे में बताया है जो साल 20 और 21 में आएँगी पर टीपू सुलतान का नाम कहीं नहीं था |

जब इसकी इमेज को रिवर्स किया गया तब एक Youtube चैनल के बारे में जानकारी मिली जिसका नाम था zain khan | इस चैनल में एक विडियो था जिसमे यह पोस्टर थंबनेल के रूप में लगाया गया था | सितम्बर 20 2018 को अपलोड हुए इस विडियो में टीपू सुलतान की लॉन्चिंग के बारे में बताया गया परंतु साथ में एक नोट भी डाला कि यह कोई औपचारिक विडियो नहीं बल्कि फैन मेड है और इसे अपलोड करने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन मात्र है | कई विडियो फुटेज मिलाकर बने इस विडियो का उद्देश्य कॉपीराइट कानून से खिलवाड़ करना नहीं था |

इस बात से साबित होता है कि विडियो को एक फैन ने अपने चहीते स्टार के लिए बनाया था और यह पूर्णतः काल्पनिक है | पराग छापेकर (फिल्म पत्रकार) ने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि शाहरुख़ खान ऐसे किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं |

पोस्टर जारी करने वाला यूजर सागर जिले का है जो मध्यप्रदेश में है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते