Indore के MTH से 78 वर्षीय बुजुर्ग ने कूदकर दी जान- कोरोना के शक में करवाया था admit

234

इंदौर, यहाँ बुधवार की सुबह एक बुज़ुर्ग इंसान ने हॉस्पिटल से कूद कर आत्महत्या कर ली | सूत्रों से पता चला है कि MTH (महाराजा तुकोजीराव हॉस्पिटल) के चौथे माले से 78 साल के एक वृद्ध ने छलांग लगा दी जिसके उपरान्त उसकी मृत्यु हो गयी | बताया जाता है कि वृद्ध को कोरोना के शक में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था |

परंतु अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि वृद्ध कोरोना से संक्रमित नहीं था | प्रबंधन ने बताया कि बुज़ुर्ग व्यक्ति के लंग्स में निमोनिया हुआ था और वह काफी गंभीर स्थिति में था | पिछले 19 दिनों से वह यहाँ एडमिट था और इस वजह से अवसाद ने उन्हें घेर लिया था जिसके चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया

डॉ. सुमित शुक्ला (प्रभारी. MTH) ने पुष्टि की 78 वर्षीय सत्यपाल आहूजा ने अस्पताल के चौथे माले से कूदकर आत्महत्या की है | उनके अनुसार सत्यपाल के बेड के समीप खिड़की थी और उससे ही उन्होंने छलांग मारी है | नीचे गिरने के बाद वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे और उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखा गया फिर भी डॉक्टर्स की कोशिशें नाकाम रहीं | MTH को स्वास्थ्य विभाग द्वारा येलो लिस्ट में रखा गया गया है जिसके चलते यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जा सकता है |

सुमित शुक्ला ने सूचना दी की कोरोना संक्रमण होने की आशंका में सत्यपाल आहूजा को दिनांक 24 अप्रैल को अस्पताल में एडमिट किया गया था | परंतु जांच के उपरांत वह नेगेटिव निकले पर उनके लंग्स में निमोनिया था जिसकी स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ रही थी और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी | इसे देखते हुए उन्हें एडमिट रखा गया और उनका उपचार किया जा रहा था | उन्हें सांस लेने में इतनी दिक्कत होने लगी थी कि उनको यंत्र द्वारा ऑक्सीजन दी जा रही थी |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते