Pratapgarh में श्रमिक को CRO ने मारी लात- DM ने तुरंत लिया Action

113

प्रयागराज में प्रशासन का एक अमानवीय चेहरा उभर के सामने आया | मामल दरअसल ऐसा है कि मजदूर हजारों मील पैदल चलकर किसी भी सूरत में अपने घरों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं | रास्ते में उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों को झेलना पड़ता है एवं कुछ लोगों को तो खाना तक नसीब नहीं होता परंतु फिर भी उन लोगों में घर जाने का जज्बा बरक़रार रहता है | बात यह आती है कि अगर ऐसे थके हुए एवं भूखे प्यासे मजदूरों से कुछ उंच नीच हो जाए तो क्या इनके साथ अभद्र व्यवहार करना चाहिए ? ऐसा करने से उनका मनोबल आहत होता है एवं उनका कष्ट और बढ़ जाता है |

परंतु एक घटना सामने आई है जो प्रतापगढ़ जनपद में घटित हुई है जहाँ ट्रेन से उतरा एक मजदूर लाइन से हल्का सा हट गया | इस बात पर वहां के CRO इतना गुस्सा गए कि उन्होंने उस मजदूर को लात मार दी | उनकी तस्वीर भी वायरल हो गयी है और ऐसा होने से पूरा प्रशासन तिलमिला उठा है | जब इसकी जांच करवाई गयी तो इस बात की पुष्टि हो गयी कि CRO ने ही इस कृत्य को किया है | इसके उपरांत DM द्वारा उनको सख्त चेतावनी दी गयी एवं CDO को आगे की जांच के आदेश भी दिए |

मुंबई से लौटे थे मजदूर-

सोमवार रात को स्पेशल ट्रेन के द्वारा श्रमिक मुंबई से वापस प्रतापगढ़ आये थे | श्रमिकों की सख्या 1500 से भी ज्यादा थी इसलिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ जमा हो गयी थी | प्रशासनिक अधिकारीयों ने सबको लाइन में लगने का आदेश दिया एवं एक एक करके सबको बस में चढ़ाया जाने लगा | एक दो मजदूर लाइन से हट गए और पहले बस में सवार होने के लिए आगे बढे | उनके द्वारा किये गए इस कृत्य से सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नहीं हो पाया और उनको देखकर दूसरे मजदूर भी ऐसा ही करने लगे | यह अनुशासनहीनता देखकर CRO क्रोधित हो गए एवं उन्होंने एक मजदूर को लात मार दी और इसके बाद सभी श्रमिक भयभीत हो गए और CRO द्वारा किया गया यह काम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया |

श्रमिक ने किसी को नहीं बताया-

जिस श्रमिक को CRO ने मारा उसने किसी को कुछ नहीं बताया ना ही कहीं शिकायत की | परंतु कैमरे में श्रीराम यादव (CRO) की पिक्चर आ गयी थी और वह वायरल हो गयी जिससे इस घटना के बारे में पता चला | जानकारी हासिल होने के बाद रूपेश कुमार (DM) द्वारा श्रीराम यादव को तलब किया गया | DM ने बताया कि ऐसी हरकत के लिए उन्हें काफी सख्त चेतवानी मिली है एवं CDO को भी आगे जांच करने का आदेश दिया गया है | इसके अलावा सभी प्रशासनिक अधिकारीयों से कहा गया है कि वह लोगों के साथ सम्मानीय बर्ताव करेंगे |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते