ये 3 YOG के आसन बढ़ाये पेट का पाचन

222

कभी कभी होटल में शादी पार्टी में या अपने किसी करीबी के जिद करने पर हमें अपनी क्षमता से ज्यादा खाना पड़ जाता है | कई लोगों में इसे पचाने की शक्ति होती है पर फिर भी इससे पेट में गैस, भारीपन एवं चेस्ट में जलन उत्पन्न हो सकती है | ध्यान न देने पर बदहजमी की समस्या भी हो सकती है और ये गंभीर रूप धारण कर सकती है | इनका तुरंत इलाज मुस्किल है पर कुछ ऐसे योगासन हैं जिनसे कुछ समय में रहत जरुर मिल सकती है |

आइये जानते हैं ये कौन से योगासन है:

पवनमुक्तासन- पेट के द्रष्टिकोण से यह आसन काफी लाभदायक है और जिनके पेट अक्सर ख़राब रहते हैं उन्हें इस आसन को नियमित रूप से करना चाहिए | हमारे पेट से दूषित हवा को निकालने में यह आसन काफी मदद करता है |

मलासन- जब ज्यादा खाना हो जाता है तो पाचन क्रिया बहुत धीरे काम करती है क्योंकि लीवर पर भार बढ़ जाता है | इस वजह से पेट भारी लगने लगता है जिसके चलते थकान जल्दी महसूस होने लगती है | अगर इस वक़्त मलासन का अभ्यास कर लिया जाए तो कुछ ही देर में राहत मिलने लगेगी | जो लोग गैस अथवा कब्ज़ से ग्रसित हैं वह भी इस असं को रोजाना करें |

भुजंगासन- इस आसन में व्यक्ति को सर्प की तरह शरीर मोड़ना पड़ता है इसलिए इसे भुजंगासन कहते हैं | यह आसन गर्दन एवं मेरुदंड के साथ साथ पेट में कब्ज़ की समस्या का सबसे अच्छा हल है | इसे करने से कन्धों को भी आराम मिलता है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleSupreme Court ने अर्नब गोस्वामी पर की हुई FIR को कीआ Cancel
Next articleStretching की ये 3 एक्सरसाइजेस Back Pain को करेंगी आउट