America में H-1 B Visa होगा निलंबित भारतियों पर होगा असर

280

कोरोना काल में अमेरिका ने बहुत ही बुरे हालात देखे हैं और यहाँ पर बेरोज़गारी भी बढ़ गयी है | आज यानि 22 जून को डोनाल्ड ट्रम्प (राष्ट्रपति अमेरिका) वीजा से जुड़े हुए नियमों पर घोषणा करने वाले हैं | ऐसी ख़बरें प्राप्त हुई हैं कि H-1 B एवं टेम्पररी वर्किंग वीजा को निलंबित भी किया जा सकता है | परंतु यह निलंबन पूर्णतः स्थायी नहीं होगा इसे केवल 180 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया जायेगा |

भारतीय होंगे प्रभावित-

ऐसा भी कहा जा रहा है कि सब ट्रम्प मजबूरी में कर रहे हैं क्यूंकि उनके सामे चुनाव खड़े हैं | अगर ऐसा कोई भी फैसला लिया गया तो भारतीय प्रोफेशनल इस चीज़ से काफी प्रभावित हो जायेंगे | “Great American Dream” इसके पीछे का कारण बताया जा रहा जिसके चलते यह वीजा प्रतिबंधित करने का कार्य किया जा रहा है | इससे करीबन 2.5 लाख लोग प्रभावित होंगे और सबसे ज्यादा असर उन भारतियों पर पड़ेगा जो IT सेक्टर से जुड़े हैं |

ज्ञात हो कि सबसे ज्यादा भारतीय ही हैं जिन्हें H-1 B वीजा मिलता है और इनमे से अधिकांश आईटी सेक्टर की होते हैं | इसलिए नयी वीजा पद्धति से भारतीय नुकसान ज्यादा होगा परंतु जो पहले से ही वहां कार्यरत हैं उन्हें इस चीज़ से परेशानी नहीं होगी | ट्रम्प द्वारा एक इंटरव्यू में कहा गया था कि वे रविवार या सोमवार को इस नयी वीजा स्कीम को घोषित कर देंगे |

अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी-

जैसा कि पहले बताया गया है कि कोरोना के चलते न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरे विश्व में बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हुआ है इसलिए यह नियम लाया जा रहा है | अमेरिका में वहां के नागरिकों को नौकरी में प्राथमिकता मिलती है इसलिए वीजा के नियमों में बदलाव किया गया है | हालाँकि पहले से कार्यरत लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी | प्रतिवर्ष करीब 85,000 लोग अमेरिका का वीजा पाते हैं और इसमें से सबसे बड़ा भाग भारतियों का होता है |

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते