कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी अपने बांद्रा वाले घर में। उनकी रिपोर्ट में दम घुटने की वजह से मौत हुई है बताया गया। पुलिस अभी पूरी जांच कर रही है। किन्तु इस बिच कई राज़ बॉलीवुड के सामने आए। और अब गोविंदा का वीडियो वायरल हुआ है।
गोविंदा का वीडियो वायरल।
गोविंदा ने उस वीडियो पर बॉलीवुड का रहस्य सबके सामने बताया है। उन्होंने कहा है कि वे फिल्मे रिलीज़ नहीं होने देते। उन्होने अपने वीडियो में कहा है कि –
“आज से 9 वर्ष पूर्व जो मूवी जो अच्छी होती है और ऐसा लगता है कि वो फिल्म हिट हो सकती है – उसे किसी भी तरह से मंच नहीं मिल रहा या तो उसे रिलीज़ किया नहीं जा रहा है या फिर उसे ठीक से रिलीज़ कर नहीं रहे है। यह तोड़ तरीका कैसा है बॉलीवुड का? में कैसे discuss करू आपसे कि इस सिनेमा में यह था या इस सिनेमा में ऐसा दिखाया है – अरे सिनेमा ही नहीं रिलीज़ किया तो कैसे बात करे? सिनेमा तो दिखाओ मुझे मंच तो दीजिए। “
इनका वीडियो आप निचे देख सकते है –
उन्होंने कहा कि –
है ऐसा है ऐसे कुछ productions है ऐसे कुछ डायरेक्टर्स और लोग है जो यह सब कर रहे है।
और उन्होंने यह भी कहा –
“ऐसी क्या गलती मैंने कर दी मुझे नहीं समझ आ रहा है। में यहाँ मेहनत कर रहा हु और में करता रहुगा लेकिन यह क्या कर रहे है और यह बहुत गलत है। वो लोग indirectly एक क्राइम या कहीए नेगेटिव चीज़े प्रमोट कर रहे है। लेकिन मुझे ये सब बाते पसंद नहीं है इस इंडस्ट्री से बहुत प्यार है और में इसी इंडस्ट्री से हु जहाँ से मुझे बहुत कुछ मिला है। में किसी भी विशेष लोग के लिए कुछ नहीं कह रहा और न ही मुझे पसंद है कहना। लेकिन अच्छे एक्टर्स को और आधे दर्जर्न सितारे जो यहाँ इंडस्ट्री में आए है आप उन्हें मंच नहीं देंगे – यह सही में बेहद गलत है। “
सलमान खान पर आरोप लगाया है सुशांत के मौत का ? क्या है सच जानिए !
यह सब बाते गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में कही जो बहुत ज़्यादा वायरल हुआ है सोशल मीडिया पर। उन्होंने कहा है कि – यह मेरे वक़्त ऐसा नहीं हुआ और कहा जाता था बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स के हुनर कि इज्जत होती है और मंच प्रधान किया जाता है किन्तु अब क्या हो रहा है ?
उन्होंने कहा कि ऐसा ना करे और जो जैसा है उसे उसके भाग्य पर छोड़े वो अपने हुनर से खुद पड़का जाएगा।
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |