Lockdown में दुकान खोलने पर तूतीकोरिन Police ने पीट पीट कर की हत्या

615

पुलिस का मानवीय और अमानवीय चेहरा दोनों ही जनता का समक्ष आ ही जाता है फिर मामला चाहे कहीं का भी हो | तूतीकोरिन (तमिलनाडु) से एक भयावह खबर प्राप्त हुई है जहाँ पर पिता और पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया और पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया | यह घटना काफी विचलित करने वाली है क्योंकि पुलिस द्वारा उनके गुप्तांगों को भी नष्ट कर दिया गया था |

क्या हुआ था?

बात 18 जून 2020 की है जब पुलिस द्वारा सांताकुलम (तूतीकोरिन) क्षेत्र में दुकानदारों को तय वक़्त पर दुकान बढाने के निर्देश दिए जा रहे थे | जयराज जिसकी आयु 59 वर्ष थी और उनका बेटा बेनिक्स 32 वर्ष जो मोबाइल की दुकान संचालित करता है वह दोनों वहीँ थे | जब पुलिस यह बोल रही थी तब किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पुलिस के ऊपर कुछ टिप्पणी कर दी और पुलिस को लगा कि यह जयराज द्वारा किया गया है | पुलिस पिता और पुत्र दोनों को थाने ले गयी और वहां उन्हें भरसक मारा और उनके साथ सेक्सुअल टार्चर भी किया गया |

नंगा करके पीटा-

पुलिस द्वारा पुत्र और पिता दोनों को नंगा कर दिया गया और लाठियां बरसाई गयीं और तो और उनके चेहरे को भी दीवार पर मारा गया | जब इससे भी मन नहीं भरा तो उन्हें ऐसे स्थान पर पहुचाया गया जहाँ CCTV कैमरे की निगरानी न हो और यहाँ शुरू हुई बर्बरता | यहाँ उनके गुप्तांगों को चोट पहुंचाई गयी और लाठी अन्दर डालके उसे फाड़ दिया गया |

लोगों ने बताई आँखों देखी-

“द फ़ेडरल” जो कि एक वेबसाइट है उसको लोगों ने आँखों देखी बतायी कि दोनों के गुप्तांगों से खून की धारा बह रही थी | ऐसा काम तो कोई शैतान भी नहीं करता क्योंकि उन्हें करीब 7 लुंगियां लगायी गयीं और यह सब रक्त से लथपथ हो गयीं | परसिस (बहन, बेनिक्स) के द्वारा भी बताया गया कि पिता और भाई के अगले हिस्से में और पिछले हिस्से में कुछ भी नहीं बचा था | इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं बताया क्योंकि उन्होंने खुद कहा कि इससे आगे बताने की हिम्मत उनके पास नहीं है |

पिता और पुत्र दोनों मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं और वहीँ सांताकुलम थाने में कार्यरत पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है | मुरुगन और मुत्थुराज जो इस मामले के मुख्य आरोपी हैं उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है |

 

हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते