भारत सरकार द्वारा 370 में मौजूद प्रावधानों को हटाने से आंतकवादियों को और अलगाववादियों के ऊपर प्रहार हुआ है | इस कदम से कश्मीर के ऐसे इलाकों में बदलाव आ गया जहाँ पर तिरंगा लहराना तक मुमकिन नहीं था | इसी के चलते “प्राइड मार्च” को निकालने की तैयारी हुई पर काफी लोग इसके विरुद्ध खड़े हो गए | जिस दिन से प्राइड मार्च को निकालने का निर्णय लिया गया है तब से ही प्राइड कश्मीर को गालियाँ दी जा रही हैं |
एक आकिब दार नाम का व्यक्ति है उसका विडियो काफी फ़ैल रहा है इसमें वह काफी अपशब्द बोलता हुआ सुनाई दे रहा है | वह कह रहा है तू कश्मीर का नहीं है और तेरी नस्ल से तू हिन्दू है और इसके अलावा सूअर की नस्ल भी कहा और धमकी दी कि आइन्दा मुंह पर कश्मीर नाम ना आये | साथ ही प्राइड मार्च के आयोजक को हिन्दुस्तानी कुत्ता कहके संबोधित किया और इतना ही नहीं उसने तिरंगे पर पेशाब करने की बात कही | उसके बाद वह सेना पर आ गया और कहा कश्मीरियों के आगे भारतीय सेना की फट जाती है |
इसके अलावा भी उसने धमकी में कहा कि कश्मीर नाम लेने कुछ उखड़ नहीं जाएगा तेरी बहन बीप दी जाएगी और पेज को बंद करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है | अफज़ल गुरु को आतंकी बताने पर भी उसको बुरा लगा वहीँ महात्मा गांधी एवं शहीद भगत सिंह को उसके द्वारा सूअर की औलाद बताया गया | उसने आगे कहा चाहें तो एक बार में भारत की माँ बीप सकते हैं और भारतीय फ़ौज भी यहाँ कुत्ते की जिंदगी जीती है | कब कहा बम गिरा के मार देंगे पता भी नहीं चलेगा इसलिए फ़ौज खौफ खाती है यहाँ |
Death threats issued to Kashmiri Youth Movement for initiating #PrideKashmir on International Pride Month. Full audio: https://t.co/B0lR7ynyAe @JmuKmrPolice @ZPHQJammu @KashmirPolice @HMOIndia pic.twitter.com/e8ikXoGPdr
— Kashmiri Youth Movement (@KYMchannel) June 3, 2020
]
उसने साफ़ शब्दों में बताया कि वह कश्मीरी है पाकिस्तानी नहीं और पुलवामा में हुए हमले की बढ़ाई की और कहा आगे ऐसे हमले और भी होंगे | इसके उपरांत हिन्दुओं के भगवान् को गालियाँ देना शुर कर दिया और सीता माँ के बारे में ऐसे गंदे शब्द प्रयोग किये जिसे सुनके इंसानियत शर्मसार हो उठे | उसने कहा तुम सब मारे जाओगे और सेना को तो कभी भी बम से उड़ा दिया जाएगा | हालाँकि ट्विटर पर आकिब को काफी सारे आलोचनाएँ मिली हैं |
इन्स्टाग्राम पर सबसे ज्यादा प्राइड मार्च का विरोध हुआ वहां पर एक यूजर द्वारा लिखा गया कि यह सब आरएसएस की राजनीति है | उसके अनुसार LGBT से कोई दिक्कत नहीं पर कश्मीरी पंडितों की आड़ में यह सब हो रहा है जो गलत है | उसके अनुसार कश्मीर किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और कई लोगों ने इसे कैंसर करार दिया |
एक अन्य यूजर ने माँ बहन की गालियों का प्रयोग किया और इस सब को टट्टीपंती बताया | वहीँ एक सलाहकार बनते हुए समझाइश देने लगा कि कश्मीर के हक के लिए लड़ो प्राइड मार्च में कुछ नहीं रखा | जब तक 370 था तब तक समलैंगिक सम्बन्ध गैरकानूनी थे | एक व्यक्ति के अनुसार इजराइल में प्राइड मार्च उत्पन्न हुआ था और फेल भी हुआ और यहाँ भी हो जायेगा |
एक और यूजर कहने लगा भारत द्वारा संविधान बदला जा सकता है पर पैगम्बर मुहम्मद द्वारा बनाये गए नियम नहीं | उसने दावे के साथ कहा कि समलैंगिकता को इस्लाम में हराम माना है और यह सारे विषाणु बाहरी तत्व हैं |
हमरा सहयोग करे, कुछ दान करे , ताकी हम सचाई आपके सामने लाते रहे , आप हमरी न्यूज़ शेयर करके भी हमरा सहयोग कर सकते |